scorecardresearch
 

चोट के निशान, पैर में प्लास्टर, तापसी पन्नू की तस्वीर देख सब हुए हैरान

तापसी ने फिल्म गेम ओवर के सेट्स से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप उनके हाथ में काफी चोट लगे हुए देख सकते हैं. इसके साथ ही उनके दोनों पैरों में प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

बॉलीवुड में आजकल नई जनरेशन के एक्टर्स का समय चल रहा है. एक्टर्स जैसे विक्की कौशल, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना जहां अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहे हैं वहीं एक्ट्रेस जैसे भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू भी पीछे नहीं हैं. तापसी पन्नू बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उन्होंने अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से अपने हुनर का बढ़िया प्रदर्शन किया है.

इस साल अमिताभ बच्चन के साथ हिट फिल्म बदला के बाद अब तापसी अपनी एक और फिल्म के रिलीज़ होने की तैयारी कर रही हैं. तापसी ने तमिल-तेलुगु फिल्म गेम ओवर में काम किया है, जिसमें वे एक वीडियो गेम प्रोग्रामर का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार का नाम स्वप्ना है, जिसके घर में कुछ लोग घुस आते हैं और फिर वो चोट लगने के कारण व्हीलचेयर पर आ जाती है.

Advertisement

तापसी ने फिल्म गेम ओवर के सेट्स से अभी तक कई वीडियो और फोटोज शेयर किये हैं, जिससे फैंस को उनके इस सफर के बारे में अपडेट्स मिलती रहती है. अब तापसी ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप उनके हाथ में काफी चोट लगे हुए देख सकते हैं. इसके साथ ही उनके दोनों पैरों में प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. इस तस्वीर के कैप्शन में तापसी ने लिखा, 'हां हां, बर्फ से ढके पहाड़ पर शिफॉन साड़ी पहनकर 25 दिनों तक काम करना बहुत मुश्किल होता... इसलिए मैंने ये चुना.'

View this post on Instagram

Yes yes, chiffon sarees in snow capped mountains for 25 days would’ve been tougher... so I chose all this 🤷🏻‍♀️ #GameOver #ActorsLife

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

तापसी की इस तस्वीर को देखकर एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने कमेंट कर पूछा कि आखिर उन्हें ये क्या हो गया. साथ ही एवलिन ने उन्हें जल्द ठीक हो जाने की दुआ भी दी. एवलिन के अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी तापसी का हाल पूछा. तापसी की ये तस्वीर फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक और मेकअप है या फिर उन्हें सही में चोट लगी है ये बात उन्होंने साफ नहीं की है.

Advertisement

बता दें कि तापसी ने कुछ समय पहले ही बताया था कि फिल्म गेम ओवर के लिए उन्होंने 25 दिन व्हीलचेयर पर बिताए हैं. डायरेक्टर आश्विन सरवनन की बनाई ये फिल्म 14 जून को रिलीज़ होगी. ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में आएगी.

Advertisement
Advertisement