scorecardresearch
 

तीन महीने बाद एक बार फिर शूटिंग पर लौटीं तापसी पन्नू, शेयर की तस्वीर

कई स्टार्स तमाम तरह की सावधानियां बरतते हुए शूटिंग पर लौटने की तैयारियों में हैं और इस मामले में तापसी पन्नू पहली मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस हैं जो शूटिंग लोकेशन पर पहुंची हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में तीन महीने तक नेशनल लॉकडाउन रहा लेकिन अब देश के कई हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कई स्टार्स तमाम तरह की सावधानियां बरतते हुए शूटिंग पर लौटने की तैयारियों में हैं और इस मामले में तापसी पन्नू पहली मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस हैं जो शूटिंग लोकेशन पर पहुंची हैं. तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे एक बार फिर काम पर लौट आई हैं.

इससे पहले टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और निया शर्मा भी नागिन 4 के फिनाले के लिए शूटिंग करते हुए देखी गई थीं. कई प्रोडक्शन हाउस ने भी ऐलान किया है कि आने वाले समय में वे फिल्मों की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम के भी अगस्त महीने में फ्लोर पर जाने की तैयारियां चल रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Whatever is that we r trying to do Ashwin I sincerely hope we don’t end up making Swapna a spin bowler for a part 2. #1YearOfGameOver @ashwin.saravanan @kaavyaramkumar @sash041075 @studiosynot

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

गौरतलब है कि तापसी पन्नू नेशनल लॉकडाउन में जिम और फिटनेस सेंटर्स बंद होने के बावजूद अपनी सेहत का खास ख्याल रख रही हैं. वे अक्सर अपनी बहन के साथ योग करती हैं और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ भी शेयर करती हैं. तापसी पन्नू इसके अलावा अपने बिजली के बिल के चलते भी काफी सुर्खियों में थीं. उनका बिजली का बिल इतना ज्यादा आ गया है कि वो हैरान रह गई थीं. एक्ट्रेस को ऐसा झटका लगा है कि उन्होंने कई ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

इसके कुछ दिनों पहले ही तापसी पन्नू ने एक वीडियो के जरिए प्रवासी मजदूरों के दर्द को बयां किया था. उन्होंने उस वीडियो में हर वो तस्वीर दिखाई थी जिसे देख पूरा देश रोया था. एक्ट्रेस की उस पहल की हर किसी ने तारीफ की थी और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement