scorecardresearch
 

पति, पत्नी और वो के निर्माताओं पर भड़कीं तापसी, बताया अनप्रोफेशनल

तापसी पन्नू अपकम‍िंग फिल्म पत‍ि, पत्नी और वो के निर्माताओं से बेहद नाराज हैं. उन्होंने निर्माताओं के रवैये को अनप्रोफेशनल बताया. जान‍िए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu

Advertisement

तापसी पन्नू अपकम‍िंग फिल्म पत‍ि, पत्नी और वो के निर्माताओं से बेहद नाराज हैं. उन्होंने निर्माताओं के रवैये को अनप्रोफेशनल बताया. दरअसल, न‍िर्माताओं ने तापसी को फिल्म में भूम‍ि पेडनेकर से रिप्लेस क‍िया गया है. जबक‍ि तापसी को इसकी जानकारी तब दी गई, जब वे शूट‍िंग शेड्यूल के ल‍िए तैयारी कर रही थीं.

तापसी पन्नू को पत‍ि, पत्नी और वो के लीड रोल के लिए चुना गया था. लेकिन निर्माताओं ने उन्हें इस रोल से बाहर कर द‍िया. तापसी ने इसे चौंकाने वाला बताया. उन्होंने एक अंग्रेजी डेली से बात करते हुए कहा- मैंने इस फिल्म को साइन कर ल‍िया था, लेक‍िन मुझे इस बारे में तब पता चला, जब मैं स्टार्ट कर चुकी थी. वाकई संघर्ष कभी खत्म नहीं होता.

View this post on Instagram

#PatiPatniAurWoh :) @kartikaaryan @ananyapanday @junochopra #BhushanKumar @tseries.official @brstudiosllp @renurchopra @abhayrchopra_ @mudassar_as_is

Advertisement

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on

View this post on Instagram

Happy birthday @samikshapednekar .You’re my life,my heart,my soul,a part of me.I can’t imagine a life without you and am so blessed to have you as my sister,best friend and companion for life.You’re my soulmate samu ❤️ Your intelligence,ambition and generosity inspires me.We are so proud of you 😘May this year bring you more love,good health and happiness 🌟 #happybirthdaysamu

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar) on

View this post on Instagram

#LukaChuppi #Promotions ❤️ Styled - @the.vainglorious #Guddu

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

दूसरी ओर निर्देशक जूनो चोपड़ा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि उन्होंने तापसी को स‍िर्फ एक रोल के ल‍िए चुना था, पूरी फ‍िल्म के ल‍िए नहीं. जबक‍ि तापसी को कहना है कि वे अपने शूटिंग शेड्यूल को लेकर साफ थीं. लेकिन उन्हें जो कुछ हाल ही में हुआ, उसके बारे में नहीं बताया गया.

बता दें कि अब इस फ‍िल्म की लीड कास्ट में भूम‍ि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे हैं. फिल्म में कार्तिक के के कैरेक्टर का फर्स्ट लुक प‍िछले दिनों सबके सामने आया था. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर खुद अपने लुक को रिवील किया था. उन्होंने फिल्म के लुक की एक फोटो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने अपने कैरेक्ट का नाम का भी खुलासा किया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन लिखा- मिलिए लखनऊ के चिंटू त्यागी जी से.

Advertisement

फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है. फिल्म में संजीव कुमार लीड भूमिका में थे. विद्या सिन्हा और रंजीता कौर भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन बलदेव राज चोपड़ा ने किया था.

Advertisement
Advertisement