तापसी पन्नू अपकमिंग फिल्म पति, पत्नी और वो के निर्माताओं से बेहद नाराज हैं. उन्होंने निर्माताओं के रवैये को अनप्रोफेशनल बताया. दरअसल, निर्माताओं ने तापसी को फिल्म में भूमि पेडनेकर से रिप्लेस किया गया है. जबकि तापसी को इसकी जानकारी तब दी गई, जब वे शूटिंग शेड्यूल के लिए तैयारी कर रही थीं.
तापसी पन्नू को पति, पत्नी और वो के लीड रोल के लिए चुना गया था. लेकिन निर्माताओं ने उन्हें इस रोल से बाहर कर दिया. तापसी ने इसे चौंकाने वाला बताया. उन्होंने एक अंग्रेजी डेली से बात करते हुए कहा- मैंने इस फिल्म को साइन कर लिया था, लेकिन मुझे इस बारे में तब पता चला, जब मैं स्टार्ट कर चुकी थी. वाकई संघर्ष कभी खत्म नहीं होता.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#LukaChuppi #Promotions ❤️ Styled - @the.vainglorious #Guddu
दूसरी ओर निर्देशक जूनो चोपड़ा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा कि उन्होंने तापसी को सिर्फ एक रोल के लिए चुना था, पूरी फिल्म के लिए नहीं. जबकि तापसी को कहना है कि वे अपने शूटिंग शेड्यूल को लेकर साफ थीं. लेकिन उन्हें जो कुछ हाल ही में हुआ, उसके बारे में नहीं बताया गया.
बता दें कि अब इस फिल्म की लीड कास्ट में भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे हैं. फिल्म में कार्तिक के के कैरेक्टर का फर्स्ट लुक पिछले दिनों सबके सामने आया था. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर खुद अपने लुक को रिवील किया था. उन्होंने फिल्म के लुक की एक फोटो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने अपने कैरेक्ट का नाम का भी खुलासा किया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन लिखा- मिलिए लखनऊ के चिंटू त्यागी जी से.
फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में कार्तिक पहली बार भूमि और अनन्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. निर्माता भूषण कुमार, जूनो चोपड़ा और अभय चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक है. फिल्म में संजीव कुमार लीड भूमिका में थे. विद्या सिन्हा और रंजीता कौर भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन बलदेव राज चोपड़ा ने किया था.