अभिनेत्री तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया.
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है. इस फिल्म में तापसी फनी रोल में नजर आ रहीं हैं और इस फिल्म की थीम भी अलग लग रही है. फिल्म के टविटर हैंडल पर इसका ट्रेलर पोस्ट किया गया जिसमें लिखा है, आ गए हैं शादी वाले, भगाने वाले!
Aa gaye hai shaadi wale, bhagane wale! Watch #RunningShaadiTrailer *ing @taapsee & @TheAmitSadh - https://t.co/CKaGjrhOdS
— Runningshaadi.com (@running_shaadi) January 5, 2017
इस फिल्म के पोस्टर पोस्टर में रनिंग शादी का एक कार ऐड दिया गया है. कार के पीछे 'भगायेंगे HUM, निभायेंगे APP' टैग लाइन लिखी है. वहीं फर्स्ट लुक में तापसी अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी चलाती हुई फनी मूड में नजर आ रही हैं.
बता दें कि अभिनेत्री तापसी पन्नू और अमित साध की इस फिल्म का निर्देशन अमित रॉय ने किया है. फिल्म इस साल तीन फरवरी को फिल्म रिलीज होगी. इसके अलावा तापसी अक्षय कुमार के साथ फिल्म नाम 'शबाना' कर रही हैं. जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है. इसके अलावा तापसी फिल्ममेकर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वल में भी वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.