scorecardresearch
 

कोरोना: कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर तापसी ने कही ये बात

तापसी ने कहा कि यह बहुत ही बुरा हुआ है. अगर उन्हें खुद को नहीं पता था तो अलग बात है लेकिन अगर उन्हें सबकुछ पता था और उसके बाद भी वो लोगों से मिल रही थीं तो ये निराशाजनक बात है.

Advertisement
X
तापसी पन्नू और कनिका कपूर
तापसी पन्नू और कनिका कपूर

Advertisement

लंदन से लौटने के साथ ही जबरदस्त विवादों में फंसी सिंगर कनिका कपूर पर तापसी पन्नू का बयान आया है. दरअसल कनिका कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें भारत लौटने के बाद किसी को इस बारे में बताने की जगह वे पार्टियों में शामिल हुई थी जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना शुरु हो गई थी. हाल ही में तापसी पन्नू ने कनिका के मामले में रिएक्ट किया है.

तापसी ने जूम टीवी से बात करते हुए बताया कि 'यह बहुत ही बुरा हुआ है. अगर उन्हें खुद को नहीं पता था तो अलग बात है लेकिन अगर उन्हें सबकुछ पता था और उसके बाद भी वो लोगों से मिल रही थीं तो ये निराशाजनक बात है. उन्हें इस चीज को महत्वता देनी चाहिए थी.'

तापसी पन्नू ने आगे कहा 'कनिका का कहना था कि वो चेकअप के लिए गई थीं लेकिन उनका चेकअप नहीं किया गया. अगर उन्हें किसी भी प्रकार का शक था तो वो अपने आपको आइसोलेशन में रख सकती थीं. मेरे अनुसार जिम्मेदारी दोनों पक्षों की थी. हालांकि मैं किसी भी प्रकार से अपना प्वाइंट ऑफ व्यू नहीं दे रही हूं क्योंकि मैं ऐसा करती नहीं हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

May you have a beautiful day & year ahead 🥰 Happy birthday NaN 🎂🍸🍿🍟🌈 I LOVE YOU SOOOOOO MUCH 🤪🤗 @nanditamahtani

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

अनचाहे कारणों से विवादों में चल रही हैं कनिका

गौरतलब है कि लंदन से वापस आने के बाद कनिका ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया था और अपना चेकअप नहीं कराया था. इसके बाद उन्होंने लखनऊ जाकर अपने घरवालों से मुलाकात की और एक बड़ी पार्टी अटेंड की थी जहां उन्होंने बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की थी. उनके कोरोना पॉजिटिव होने और इस बात के निकलने के बाद से हर तरफ हडकंप मच गया था. उनके परिवार और मुलाकात करने वाले लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण को जानबूझकर छुपाने के आरोप में कनिका पर FIR भी दर्ज हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement