scorecardresearch
 

जब तापसी ने छोटी बहनों से जबरदस्ती बंधवाई थी राखी, बताई मजेदार वजह

तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों के साथ तस्वीर पोस्ट की और लिखा- ये वो दिन था जब मैंने इन दोनों से अपने हाथों पर राखी बंधवाई थी क्योंकि रक्षा तो मैं भी कर रही हूं ना.

Advertisement
X
तापसी पन्नू अपनी बहनों के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
तापसी पन्नू अपनी बहनों के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

तापसी पन्नू लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ समय से थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी फिल्म मुल्क की स्क्रीनिंग से एक तस्वीर शेयर की थी और हाल ही में उन्होंने अपनी बहनों के साथ तस्वीर शेयर की है. तापसी अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. उनके पेरेंट्स दिल्ली में रहते हैं वही वे मुंबई में अपनी बहन के साथ रहती हैं. तापसी ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि घर में सबसे बड़ी बहन होने के क्या फायदे हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों के साथ तस्वीर पोस्ट की और लिखा- ये वो दिन था जब मैंने इन दोनों से अपने हाथों पर राखी बंधवाई थी क्योंकि रक्षा तो मैं भी कर रही हूं ना. घर में सबसे बड़ी बहन होने के चलते मेरी छोटी बहनें मुझे रिमोट देती हैं, पानी देती हैं और गले लगाती हैं. फैंस के बीच तापसी की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

The day I forced these 2 to tie rakhi to me coz after all raksha toh main bhi kar rahi hu na 💁🏻‍♀️ The perks of being the eldest sibling are, you have the minions to get you the remote , water and also to crush n cuddle ❤️🤗🤗🤗🤗 #Throwback #Archive #QuarantinePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

कई फिल्मों में काम कर रही हैं तापसी

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की पिछली फिल्म अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म थप्पड़ थी. इस महिला प्रधान फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और तापसी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. इस फिल्म के अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. फिल्म हसीन दिलरुबा में काम कर रही हैं. लॉकडाउन के चलते हसीन दिलरुबा की शूटिंग रुक गई है.

तापसी के पास रश्मि रॉकेट नाम का प्रोजेक्ट भी है. इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की भी एक फिल्म में नजर आएंगी. तापसी इससे पहले फिल्म मनमर्जियां में अनुराग कश्यप के साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं. तापसी के अलावा अनुष्का शर्मा भी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में काम कर रही हैं. वही शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी क्रिकेट से जुड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement