Thappad Box Office Collection: तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ उसी समय से सुर्खियों में है जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये फिल्म भी तापसी की अधिकतम फिल्मों की तरह एक स्ट्रॉन्ग सोशल मैसेज देती है. जिस तरह से तापसी की फिल्म का बेहद उत्सुकता के साथ दर्शक वर्ग इंतजार कर रहे थे वैसा परिणाम बॉक्स ऑफिस पर तो देखने को नहीं मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म की कमाई में इजाफा तो हुआ है मगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस की दौड़ में बने रहने के लिए लगातार अच्छी कमाई करनी होगी. तरण के मुताबिक फिल्म ने वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई की है. फिल्म को मेट्रो सिटीज में ज्यादा देखा गया है मगर फिल्म छोटे शहरों में ज्यादा कमाई नहीं कर रही है. शुक्रवार को फिल्म ने 3.07 करोड़ कमाए थे. शनिवार को 5.05 करोड़ कमाए और रविवार को फिल्म की कमाई 6.54 करोड़ हुई है. इस लिहाज से फिल्म ने 3 दिनों में 14.66 करोड़ कमाए हैं.
#Thappad has decent weekend... #Delhi, #NCR, #Mumbai contribute, compensate for the non-performance beyond metros... Healthy growth on Day 3 is a plus... Important to put up respectable numbers on weekdays... Fri 3.07 cr, Sat 5.05 cr, Sun 6.54 cr. Total: ₹ 14.66 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2020
तापसी पन्नू ने स्ट्रगल के दिन किए याद, नेपोटिज्म पर कही ये बात
इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
एक थप्पड़ के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की कमाई
मूवी की बात करें तो इसकी कहानी एक थप्पड़ के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म सीधा सवाल करती है कि कैसे एक पति अपनी पत्नी को सबके सामने थप्पड़ मार देता है और ये उसके लिए एक बेहद साधारण सी बात रहती है. मगर तापसी जिन्होंने फिल्म में पत्नी का रोल प्ले किया है वो इस थप्पड़ को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और यहीं से शुरू होती है असली लड़ाई. आत्म सम्मान की लड़ाई, पहचान की लड़ाई, महिला-पुरुष के बीच की समानता की लड़ाई. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है.