तापसी पन्नू की डायरेक्टर सुजॉय घोष से अच्छी दोस्ती है. दोनों ने फिल्म बदला में साथ काम किया था. दोनों जब भी एक दूसरे के बारे में बात करते हैं तो प्यार से ही करते हैं. लेकिन अब तापसी, सुजॉय से नाराज हो गई हैं.
असल में तापसी की नाराजगी इस बात को लेकर है कि सुजॉय ने मदर्स डे के मौके पर उनकी फोटो पोस्ट नहीं की. सुजॉय घोष ने ट्विटर पर अपनी फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकीं विद्या बालन और अमृता सिंह की फोटो पोस्ट कर लिखा, 'तुम्हारी मां भगवान का रूप है.'
your mother is the closest you'll ever get to god. pic.twitter.com/AfYF2zXf2K
— sujoy ghosh (@sujoy_g) May 10, 2020
नाराज हुईं तापसी पन्नू
इस पोस्ट में खुद को ना पाकर तापसी नाराज हुईं और उन्होंने लिखा, 'सुनो. मेरी फोटो कहां है? मैं भी तो एक मां बनी रही.'
Listen ! Where is my photo ? I was also a mother !!!!! 🤷🏻♀️
— taapsee pannu (@taapsee) May 10, 2020
इसके जवाब में सुजॉय ने हंसते हुए कहा, 'तुम्हारी फोटो अभी बनने गई है.' तापसी ने जवाब दिया, 'मुझे कहना पड़ेगा, ये गलत बात है. एक तो मैं फिल्म में मां बनने के लिए तैयार हुई, ऊपर से तुम मेरी फोटो भी नहीं लगा रहे. अब तुम देखो तुम्हारे अगली स्क्रिप्ट पूरी करने तक क्या होता है. और ख़बरदार दोबारा मां बनाया तो.'
😂😂photo getting developed....
— sujoy ghosh (@sujoy_g) May 10, 2020
Very cheap I must say! Ek toh I agreed to play a mother n then u don’t even put up my picture. Now u wait till u finish the next script n dare u make a mother again ! 😑
— taapsee pannu (@taapsee) May 10, 2020
सुजॉय घोष ने इस बात का जवाब भी मजाकिया अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा, 'वरना थप्पड़?'
warna thappad? 😂
— sujoy ghosh (@sujoy_g) May 10, 2020
ये मस्तीभरी अनबन देखना काफी मजेदार था. तापसी और सुजॉय की दोस्ती काफी अच्छी है. दोनों ने फिल्म बदला में साथ काम किया था. इसमें अमिताभ बच्चन भी थे. इसी फिल्म में तापसी एक बच्चे की मां होती हैं और उनपर एक कत्ल का इल्जाम लगता है.