करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द गाजी अटैक' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होने वाला है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में बनी है.
करण जौहर ने किया राणा दग्गुबाती की फिल्म का पोस्टर रिलीज
इस फिल्म में लीड रोल में तापसी पन्नू और राणा दग्गुबाती नजर आएंगे. ट्रेलर रिलीज से पहले इन दोनों एक्टर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म में अपने लुक के पोस्टर के साथ इस बात की जानकारी दी.
The Ghazi Attack character look. @MatineeEnt @PVPCinema @RanaDaggubati @DharmaMovies @KaranJohar @Taapsee #TheGhaziAttackTrailerTomorrow pic.twitter.com/J3L0kxeU8I
— taapsee pannu (@taapsee) January 10, 2017
वहीं दूसरी ओर फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने भी ट्वीट करके ट्रेलर रिलीज के बारे में बताया.The Ghazi Attack character look. @MatineeEnt @PVPCinema @RanaDaggubati @DharmaMovies @KaranJohar @Taapsee #TheGhaziAttackTrailerTomorrow pic.twitter.com/SCSGCa8KFS
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) January 10, 2017
करण जौहर ने यह फिल्म एए फिल्म्स, मैटिनी एंटरटेनमेंट और पीवीपी सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है. फिल्म की रिलीज डेट 17 फरवरी 2017 तय की गई है.India's first war-at-sea film! #TheGhaziAttackTrailerTomorrow! #AAFilms @dharmamovies @RanaDaggubati pic.twitter.com/yBOnznDUex
— Karan Johar (@karanjohar) January 10, 2017