scorecardresearch
 

तारक मेहता...के डायरेक्टर ने बनाई शॉर्ट फिल्म, दिया बड़ा मेसेज

इस शॉर्ट फिल्म में मेडिकल वर्कर्स और पुलिस को भी सलाम किया गया है. जनता से घर पर रहने, सावधानी बरतने और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
पद्मिनी कोहलापुरे, पूनम ढिल्लों
पद्मिनी कोहलापुरे, पूनम ढिल्लों

Advertisement

टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा ने कोरोना वायरस पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. इस शॉर्ट फिल्म का नाम है अजीब बात है. फिल्म में बात हो रही है कि कैसे कोरोना वायरस की वजह से हम किसी से भी मिल नहीं सकते, जबकि हमारे पास आज समय ही समय है. हमारे हाथ साफ हैं लेकिन हम उन्हें किसी से मिला नहीं सकते. सड़कें खाली हैं लेकिन हम बाहर नहीं जा सकते.

फिल्म में नजर आए ये सितारे, देखिए वीडियो

इस शॉर्ट फिल्म में पद्मिनी कोहलापुरे, पूनम ढिल्लों, रघुबीर यादव, सूरज थापड़ संग कई और एक्टर्स ने काम किया है. वीडियो से साफ है कि सभी ने अपने घर से ही इस वीडियो को बनाया है. सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया है और जनता को घर पर रहने का संदेश दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

a short film made by me...pls watch n share if you like it @narendramodi @cmomaharashtra_ @aarogyasetu.official @adityathackeray @mumbaipolice @amitshahofficial @soorajthapar @yashsinhaofficial @manishmischief @priyaahujarajda @shraddhakapoor @padminikolhapure @poonam_dhillon_ @simplekaul @girirajkabra @_ninosaur @amrapalliyashsinha

A post shared by Malav Rajda (@malavrajda) on

इस शॉर्ट फिल्म में मेडिकल वर्कर्स और पुलिस को भी सलाम किया गया है. जनता से घर पर रहने, सावधानी बरतने और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है. ताकि सभी इस अदृश्य दुश्मन से बच सकें और औरों को भी बचा सकें. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है और लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर मालव की तारीफ भी कर रहे हैं.

युधिष्टर बने हस्तिनापुर के युवराज, शिशुपाल से होने जा रहा रुक्मिणी का विवाह

गलत तारीख पर मधुरिमा को मिली बर्थडे की बधाई, एक्स बॉयफ्रेंड भी हुए कंफ्यूज

बता दें कि अजीब बात है फिल्म को मालव राजदा ने खुद लिखा, क्रिएट किया और जनता को परोसा है. उनका काम काफी अच्छा है.

Advertisement
Advertisement