scorecardresearch
 

ऑफस्क्रीन भी भिड़े-माधवी को 'आई-बाबा' कह कर बुलाती हैं तारक मेहता की सोनू

पलक ने कहा कि ऑफस्क्रीन भी वे दोनों को आई-बाबा कह कर बुलाती हैं. पलक का कहना है कि मैं इसकी यूज टू हो गई हूं. पलक ने कहा कि मदर्स डे पर उन्होंने सोनालिका यानी की अपनी आई को कॉल करके विश भी किया था.

Advertisement
X
आत्माराम-सोनू-माधवी
आत्माराम-सोनू-माधवी

Advertisement

टीवी की दुनिया के हिट शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम बड़े स्तर पर आता है. 2008 से शो लगातार हिट हो रहा है और एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है. शो में साथ करने वाले स्टार्स के बीच भी कैमेस्ट्री बढ़िया देखने को मिलती है. इससे ना सिर्फ स्क्रीन पर बॉडिंग दिखती है बल्कि सेट पर भी सबके बीच अच्छी जमती है. शो में ही हाल में सोनू के किरदार में एंट्री करने वाली पलक सबके बीच एडजस्ट कर चुकी हैं.

सोनू भिड़े के तौर पर पलक की एंट्री 2019 में हुई थी. वे सबसे लेटेस्ट मेंबर हैं जो शो के साथ जुड़ी हैं. इससे पहले निधि भानुशाली ने लंबे समय तक सोनू का किरदार निभाया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सोनू यानी कि पलक कहती हैं कि शो में सेट पर सबके साथ उनकी बॉडिंग बहुत जल्द बन गई. पलक ने ऑन स्क्रीन पैरेंट्स यानी मंदार चंदवाडकर और सोनालिका जोशी के बारे में भी बात की. ये दोनों शो में आत्माराम भिड़े और माधवी का रोल प्ले करते हैं. पलक ने बताया कि शो के बाहर सेट पर वे इन दोनों को क्या कह कर बुलाती हैं.

Advertisement

कोरोना: नई शर्तों के साथ शुरू होगी शूटिंग, हुई वर्कर की मौत तो मिलेगा 50 लाख मुआवजा

मुश्किल में सिंगल थिएटर और मल्टीप्लेक्स, पीएम मोदी से मदद की उम्मीद

पलक ने कहा कि ऑफस्क्रीन भी वे दोनों को आई-बाबा कह कर बुलाती हैं. पलक का कहना है कि मैं इसकी यूज टू हो गई हूं. पलक ने कहा कि मदर्स डे पर उन्होंने सोनालिका यानी की अपनी आई को कॉल करके विश भी किया था.

शो के दोस्तों के साथ जुड़ी हुई हैं

पलक का कहना है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच भी वो शो को दोस्तों के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि टपू सेना से वाट्सऐप के जरिए जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि हम मैसेज के साथ वीडियो कॉल और खूब चैटिंग करते हैं. इसके अलावा वे शो में अजर, समय और टपू सेना के बाकी मेंबर्स के साथ भी टच में हैं.

Advertisement
Advertisement