तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों शो के कैरेक्टर दयाबेन को लेकर चर्चा में है. कुछ समय पहले ही खबर आई थी दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया है. वो शो में वापस नहीं आएंगी और शो में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ़ा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा ने मेकर्स के सामने सीरियल में वापसी के लिए टाइम्स और शो में उपस्थिति को लेकर कुछ शर्ते रखी हैं. हालांकि, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया था. लेकिन अब फाइनली उन्होंने दिशा की वापसी पर चुप्पी तोड़ी.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने बताया- मेरा एक्ट्रेस के साथ कोई विवाद नहीं है. दिशा पिछले एक साल से अधिक समय से हमारे साथ काम नहीं कर रही हैं. किसी भी मां के लिए यह स्वाभाविक है कि वह अपने बच्चे के साथ समय बिताना चाहती है, लेकिन अब जब उनकी बेटी एक साल की हो गई है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि दिशा शो में वापसी करेंगी. मेरे दर्शक दयाबेन की लंबी अनुपस्थिति पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन रेटिंग प्रभावित नहीं हुई है.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ॉ
View this post on Instagram
View this post on Instagram
'हमने दिशा को निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय दिया है. रिपोर्ट्स के विपरीत, कोई पैसे की समस्या नहीं है, क्योंकि मेरी टीम उनके संपर्क में है. किसी भी मामले को सुलझा लिया जा सकता है. मैं अभी भी उसके लौटने का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन अगर उन्होंने कुछ समय में अपने फैसले के बारे में नहीं बताया तो मुझे उनका रिप्लेसमेंट करना पड़ेगा. मेरा मानना है कि कोई भी एक्टर शो से बड़ा नहीं होता.'
बता दें कि दिशा सितंबर 2017 से शो से गायब हैं. उन्होंने नवंबर 2017 में बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है.