scorecardresearch
 

निर्माता बोले- दयाबेन का कॉन्ट्रैक्ट बरकरार, किरदार शो में अभी भी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पॉपुलर किरदार दयाबेन को निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के शो  छोड़ने की खबरें थीं. अब शो के प्रोड्यूसर ने बयान दिया है.

Advertisement
X
दिलीप जोशी और द‍िशा वकानी
दिलीप जोशी और द‍िशा वकानी

Advertisement

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों सुर्खियों में है. ऐसी खबर आई थी कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया है. अब शो के प्रोड्यूसर आतिश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि शो में दिशा वकानी को रिप्लेस नहीं किया जाएगा. शो में उनके किरदार को खत्म करने का कोई प्लान नहीं है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ' कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हुआ है. दया भाभी का किरदार शो में अभी भी है. हमने उनकी जगह किसी और को नहीं लिया है. जब वह आना चाहेंगी, हम उस समय देखेंगे. अगर दोनों के लिए फायदेमंद है, तो हम फिर से एक साथ काम करेंगे.'

इससे पहले दिशा के शो छोड़ने की खबरों परआशित ने बॉलीवुड लाइफ से कहा था, “इस खबर की प्रामाणिकता के बारे में नहीं कह सकते. मुझे नहीं पता. सच हो सकता है. मैं अंतिम निर्णय के बारे में नहीं जानता. मेरी टीम उसके साथ बात कर रही है.''

Advertisement

बता दें कि दिशा लंबे वक्त से शो से गायब हैं.  बेटी को जन्म देने के बाद से दिशा शो से दूर हैं. उन्होंने डिलीवरी के बाद शो पर वापसी भी की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बस बीच-बीच में कुछ टाइम के लिए वो शो में दिखीं. बेटी और फैमिली को टाइम देने के लिए वो छोड़ रही हैं. वहीं  द‍िशा के शो छोड़ने पर जब स्टार कास्ट से पूछा गया तो सभी ने कोई कमेंट करने से मना कर द‍िया.

Advertisement
Advertisement