scorecardresearch
 

तारक मेहता... में बड़ा ट्विस्ट, बढ़ने वाली हैं जेठालाल की मुश्किलें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. शो में जेठालाल अपनी दुकान को लेकर बहुत टेंशन में हैं.

Advertisement
X
जेठालाल
जेठालाल

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टेलीविजन पर लंबे समय से चलने वाले शोज में से एक है. सामाजिक मुद्दों और कॉमेडी के बीच आपसी तालमेल बैठाते हुए शो में हमेशा इंटरस्टिंग प्लॉट दिखाया जाता है. ये शो ऑडियंस के लिए एक कम्प्लीट पैकेज है. लेकिन पिछले कुछ समय से शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिली. इसके चलते शो के मेकर्स अब ऑडियंस को खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से शो में नए-नए ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं.

दरअसल, शो में जेठालाल के मित्र गुप्ताजी ने उन्हें व्यापार की मुसीबतों से निपटने के लिए दुकान बंद करने की सलाह दी. जिसके बाद से जेठालाल काफी टेंशन में हैं. जेठालाल को एहसास हुआ कि वह बहुत छोटी-छोटी बिक्री कर रहे हैं. जेठालाल को अब दुकान चलाने में मजा नहीं आ रहा है. वो सोचते हैं कि दुनिया की सबसे ज्यादा मुश्किल बिजनस करने में है.

Advertisement

जेठालाल ने दुकान बेचने के लिए दिया ऐड!

रिपोर्ट के मुताबिक, शो के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि जेठालाल परेशान होकर दुकान बेचने का फैसला ले लेता है. वहीं आत्माराम भिड़े न्यूजपेपर में देखते हैं कि जेठालाल ने दुकान बेचने के लिए ऐड दिया है. ये खबर देखकर भिड़े स्तब्ध रह जाता है. वो तारक मेहता से मिलने के लिए उनके घर जाता है. इसके बाद पूरी गोकुलधाम सोसायटी केवल जेठालाल के परिवार को छोड़कर तारक मेहता के घर पर इस बात को लेकर चर्चा करते हैं. और सभी लोग जेठालाल से इस बारे में बात करने का फैसला लेते हैं.

जेठालाल बेचेगा दुकान?

वहीं दूसरी ओर जेठालाल दुकान बेचने और गुजरात लौटने की अपनी दुविधा के बारे में बापूजी से बात करेगा. लेकिन बापूजी उसे सांत्वना देंगे और इस बारे में ज्यादा ना सोचने के लिए कहेंगे.

इस बीच मेहता, जेठलाल को बुलाएगा. सभी को एक साथ देखकर जेठलाल चौंक जाएगा. लेकिन इससे पहले कि वे बात शुरू कर सकें, बापूजी जेठलाल को कम्पाउंड में बुलाएंगे. सभी बाहर आएंगे. बाहर आने पर पता चलेगा कि बापूजी ने ऐड देख लिया है और इस वजह से नाराज हैं. ऐड देखने के बाद जेठलाल भी चौंक दिया जाएगा. बाद में जेठालाल के पास संभावित खरीदारों के कॉल आने शुरू हो जाएंगे. आगे देखना दिलचस्प होगा कि गोकुलधाम सदस्य जेठलाल की इस मुसीबत से निकलने में मदद कर पाएंगे या नहीं?

Advertisement
Advertisement