scorecardresearch
 

'तारे जमीं पर' का स्टार हुआ बड़ा, लव स्टोरी में करेगा काम

फिल्‍म 'तारे जमीं पर' के में नन्‍हें ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी अब बड़े हो गए हैं और जल्‍द ही एक लव स्टाेरी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
दर्शील सफारी
दर्शील सफारी

Advertisement

साल 2007 की सबसे चर्चित फिल्म 'तारे जमीं पर' से पॉपुलर हुए एक्टर दर्शील सफारी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'क्विकी' है, यह एक टीनऐज लव स्टोरी होगी.

दर्शील की इस नई फिल्‍म का पोस्‍टर ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया.

फिल्म का निर्देशन करेंगे प्रदीप अतलुरी, जबकि प्रोड्यूस करेंगे टोनी डिसूजा, अमुल विकास मोहन और नितिन उपाध्याय. फिल्म की फीमेल लीड का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है.

पढ़ें: टीवी हो या फिल्में, सक्सेस के लिए बच्चे जरूरी हैं...

फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, 'बफरिंग, नो सफरिंग. इसके अलावा यह कहानी सच्ची भावनाओं पर आधारित है.' पोस्टर के बैकग्राउण्ड बहुत से शब्द लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें, 'तारे जमीं पर' के बाद दर्शील 'बम बम बोले' और 'Zokkomon' जैसी फिल्मों में नजर आए थे. गौरतलब है कि फिल्म 'तारे जमीं पर' के लिए दर्शील को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement