scorecardresearch
 

सलमान खान की 'भारत' में तब्बू का बहुत छोटा रोल, बस एक सीन में दिखेंगी

सलमान खान की मल्टीस्टार मूवी भारत का ट्रेलर और स्टार्स के लुक पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. लेकिन अभी तक फिल्म से तब्बू के लुक और रोल का खुलासा नहीं हुआ है. जानें क्या है इसकी वजह?

Advertisement
X
तब्बूू
तब्बूू

Advertisement

सलमान खान की मल्टीस्टार मूवी भारत का ट्रेलर और स्टार्स के लुक पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. लेकिन अभी तक फिल्म से तब्बू के लुक और रोल का खुलासा नहीं हुआ है. चर्चा है कि फिल्म में तब्बू, सलमान खान की बहन का रोल निभा रही हैं. अब मीडिया से बातचीत में तब्बू ने भारत में अपने रोल पर कहा कि मूवी में उनका बस एक ही सीन है.

दरअसल, तब्बू से एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि वे भारत को कब प्रमोट करेंगी? तब्बू ने कहा- ''नहीं, मैं भारत के प्रमोशन का हिस्सा नहीं रहूंगी, क्योंकि फिल्म में मेरा रोल बहुत छोटा है. मेरा बस एक ही सीन है. अब मैं अपने उस एक सीन के बारे में आप लोगों को क्या बताऊं?''

View this post on Instagram

White lies beneath....

Advertisement

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

भारत में तब्बू का रोल अहम बताया जा रहा है. इसलिए तब्बू के फैंस को उम्मीद है कि तब्बू अपने इस एक सीन से ही दर्शकों पर असर छोड़ेंगी. यकीनन वो एक सीन बहुत पावरफुल होगा, तभी तब्बू ने इसे करने के लिए हामी भरी. वैसे यह बात भी सब जानते हैं कि तब्बू की सलमान संग गहरी दोस्ती है, इस वजह से भी छोटे रोल के लिए तब्बू मां गई हों.

सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म भारत में तब्बू के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर अहम रोल में दिखेंगे. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

दूसरी तरफ, भारत से पहले तब्बू की इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे रिलीज को तैयार है. इसमें तब्बू के अपोजिट अजय देवगन और रकुल प्रीत हैं. फिल्म की कहानी दमदार और यूनीक है. इसका निर्देशन आकिव अली ने किया है. मूवी में तब्बू अजय देवगन की एक्स-वाइफ के रोल में दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement