scorecardresearch
 

सलमान की 'भारत' में तब्बू को मिला रोल, पांचवीं बार दिखेंगे साथ

'भारत' दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' की ऑफिशियल रीमेक है. मूवी 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
X
सलमान खान, तब्बू
सलमान खान, तब्बू

Advertisement

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' की स्टारकास्ट में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है. अली अब्बास जफर की निर्देशित फिल्म में दिशा पाटनी, प्रियंका चोपड़ा के बाद तब्बू को कास्ट किया गया है.

इसकी जानकारी डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर दी है. तब्बू की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आखिरकार, ये हो रहा है. आपके साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. बहुत सारा प्यार. बता दें, तब्बू इससे पहले 'गोलमाल अगेन' में नजर आई थीं.

रेस 3 एक्ट्रेस डेजी का उड़ा था मजाक, सलमान ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

यह पांचवी बार है जब सलमान और तब्बू एकसाथ नजर आएंगे. इससे पहले वे 'जय हो', 'बीवी नंबर वन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'जीत' में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

वहीं सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर की ये तीसरी फिल्म है. उनके साथ वे 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. भारत में प्रियंका चोपड़ा 11 साल बाद सलमान के साथ काम करेंगी. इससे पहले वे 2008 में 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में एकसाथ नजर आए थे.

रेस-3 से डेजी शाह का ये डायलॉग वायरल

बता दें, 'भारत' 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' की ऑफिशियल रीमेक है. मूवी 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement