एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों दे दे प्यार दे फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो अजय देवगन की एक्स वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने बताया कि उन्होंने फिल्म के किरदार को अपनी निजी जीवन से आसानी से रिलेट कर लिया था. फिल्म में तब्बू के किरदार का नाम मंजू है. उनका कहना है कि मंजू और मेरी रियल लाइफ में कोई भी अंतर नहीं है.
एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने बताया, ''मैं मंजू के किरदार से खुद को रिलेट कर पाई हूं क्योंकि रियल लाइफ में मेरे और मंजू एक जैसी हैं. फिल्म में मंजू का किरदार किसी भी सिचुएशन में वैसे ही रिएक्ट करता है जैसा मैं रियल लाइफ में करती हूं.''
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
तब्बू ने आगे कहा, ''मुझे पूरा यकीन है कि प्रोड्यूसर लव रंजन ने यही सोचकर मुझे इस रोल का ऑफर दिया होगा. तब्बू ने किरदार को लेकर कहा, मेरे कैरेक्टर में परिपक्वता का भाव और स्ट्रैंथ साफ नजर आएगा. इसमें कोई मेलोड्रामा नहीं है.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है. यह 17 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म में 50 साल के अजय देवगन और 26 साल की रकुल प्रीत का अफेयर दिखाया जाएगा. यह एक कॉमेड्री ड्रामा फिल्म है.
गौरतलब है कि अजय देवगन और तब्बू पहली बार विजयपथ की शूटिंग सेट पर मिले थे. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए. एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने बयाया था कि अजय की वजह से वो आज तक शादी नहीं कर पाई हैं. दोनों ने आखिरी बार गोलमाल अगेन फिल्म में काम किया था.