scorecardresearch
 

एक्ट्रेस तब्बू का कन्यादान करेंगे गुलजार!

मशहूर एक्ट्रेस तब्बू अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. अभी हाल ही में फिल्म 'शमिताभ' के एक कार्यक्रम के दौरान तब्बू गुलजार साहब से मिलीं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस तब्बू
एक्ट्रेस तब्बू

मशहूर एक्ट्रेस तब्बू अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. अभी हाल ही में फिल्म 'शमिताभ' के एक कार्यक्रम के दौरान तब्बू गुलजार साहब से मिलीं. एक हिंदी अखबार के अनुसार मजाक में गुलजार ने उनसे पूछा कि वो शादी कब कर रही हैं ताकि वो कन्यादान कर सकें, इस बात पर तब्बू हंस पड़ीं और कहा कि आप कर दो ना कन्यादान.

Advertisement

अब इंडस्ट्री में सलमान के साथ-साथ तब्बू भी मोस्ट वांटेड बैचलर कि श्रेणी में चल रही हैं. तब्बू ने हाल ही में फिल्म 'हैदर' के दौरान एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और उन्होंने फिल्म के लिये गाना भी गाया.

वैसे बीते सालों में तब्बू का नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ जोड़ा जाता था और पिछले दिनों भी किसी दोस्त के साथ वो कॉफी पीती हुई दिखी थीं.

Advertisement
Advertisement