scorecardresearch
 

गुलजार संग काम करने को बेसब्र तब्बू, कहा- अपनी असिस्टेंट ही रख लें

हाल में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' में डार्क रोल निभाने के लिए तब्बू की काफी प्रशंसा हुई थी. उनके काम को बेहद सराहा गया था.

Advertisement
X
तब्बू
तब्बू

Advertisement

एक्ट्रेस तब्बू, दिग्गज गीतकार व फिल्मकार गुलजार के साथ फिर से काम करना चाहती हैं. इससे पहले तब्बू 'माचिस' और 'हू तू तू' नामक फिल्मों में गुलजार के साथ काम कर चुकी हैं.

तब्बू ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे पास गुलजार के लिए मैसेज है, कृपया कर जल्द ही एक फिल्म बनाएं और मुझे उसमें कास्ट करें. अगर आप एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे नहीं रख सकते तो अपनी असिस्टेंट रख लें. यहां उन्होंने अपनी फिल्मों और किरदारों के बारे में बातचीत की.''

तब्बू ने कहा, "मुझे ग्रे कैरेक्टर बहुत दिलचस्प लगते हैं. यह एक अलग सफर है क्योंकि आप किरदार के बारे में अलग-अलग चीजें जानते रहते हैं. नकारात्मक किरदार निभाना भी एक तरह का रोमांस है.''

उन्होंने आगे कहा, "मैं नहीं जानती कि जिस तरह के रोल मैंने निभाए हैं, आप उसे एक जैसा कहेंगे. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बुरी बात है. मैं मानती हूं कि अगर इस चीज को मेरे द्वारा पहचाना जाता है. अगर लोग जानते हैं कि वह आपको किसी चीज से पहचान सकते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि है. मैं नहीं समझती कि इसमें कुछ गलत है. मुझे बहुत खुशी है कि ऐसे रोल मुझे मिले और लोग उसे मुझसे जोड़ते हैं."

Advertisement

बता दें कि हाल में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' में डार्क रोल निभाने के लिए तब्बू की काफी प्रशंसा हुई. इसके अलावा, 'हैदर' और 'फितूर' में भी उन्होंने नकारात्मक किरदार को बखूबी निभाया था.

Advertisement
Advertisement