कबीर खान की फिल्म 83 भारत के उस गौरवशाली पल को परदे पर लाएगी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने देश को पहला विश्वकप दिलाया था. इस फिल्म में टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं. वही अब यह भी तय हो गया है कि स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका कौन निभाएगा. इसके लिए अभिनेता ताहिर राज भसीन का नाम सामने आया है.
ताहिर पहले मर्दानी, फोर्स 2 और मंटो आदि फिल्मों में नजर आ चुके हैं. ताहिर वैसे निगेटिव कैरेक्टर निभाते हैं. लेकिन फिल्म मंटो में उनकी निभाई भूमिका ने उनके बारे में फिल्मकारों का परसेप्शन बदल दिया. बताया जा रहा है फिल्म '83' में अपनी अदाकारी को निखारने के लिए ताहिर सुनील गावस्कर से मुलाकात करेंगे. वैसे विश्वकप 1983 सुनील गावस्कर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. 8 मैच में से उन्हें 6 मुकाबले ही खेलने मिले थे.
Presenting @TahirRajBhasin as Sunny urf the Original Little Master, #SunilGavaskar. #CastOf83@RanveerOfficial @kabirkhankk @RelianceEnt #MadhuMantena @vishinduri #Relive83 pic.twitter.com/OIujIxh6m6
— '83 (@83thefilm) February 14, 2019
Super excited to turn the clock back to 83 ! @kabirkhankk @RanveerOfficial See you on the field. #SunilGavaskar @RelianceEnt #MadhuMantena @vishinduri @83thefilm #Relive83 #CastOf83 pic.twitter.com/bRF3VDT0Qv
— Tahir Raj Bhasin (@TahirRajBhasin) February 14, 2019
Tahir Raj Bhasin is #SunilGavaskar in #83TheFilm... Stars Ranveer Singh as #KapilDev... Directed by Kabir Khan... Presented by Reliance Entertainment... Produced by Madhu Mantena, Vishnu Induri, Kabir Khan... #CastOf83 #Relive83 pic.twitter.com/DFnNdYzbTh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2019
ताहिर राज भसीन का कहना है, “अभी मैं गावस्कर के जैसी बैटिंग सीखने पर फोकस कर रहा हूं. एक बार प्रशिक्षण का इंतजाम होने के बाद हम गावस्कर सर से मिलेंगे. मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं. हम सप्ताह में तीन दिन प्रशिक्षण लेते हैं. अपने स्टाइल और बल्लेबाजी तकनीक पर फोकस करते हैं.”
खबर है कि तमिल एक्टर जीवा फिल्म में क्रिकेटर कृष्णामचारी श्रीकांत का रोल निभाएंगे. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर मधु मंतेना ने जीवा को कास्ट किए जाने की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा, ''जबसे मैंने उनके साथ अपनी फेवरेट मूवी KO देखी है, तभी से मैं जीवा का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं इस फिल्म को हमेशा से हिंदी में बनाना चाहता था. आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है. मुझे नहीं लगता कि श्रीकांत के रोल को बड़े पर्दे पर जीवा से बेहतर कोई निभा सकता है.''
83 से जीवा बॉलीवुड में डेब्यू भी करेंगे. पिछले दिनों डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में उन्होंने कहा था, ''मैं क्रिकेट प्रेमी हूं. मैंने कई सारे स्थानीय मैच खेले हैं. जब मुझे दिग्गज क्रिकेटर श्रीकांत का रोल करने का ऑफर मिला, वो भी मेरी हिंदी डेब्यू फिल्म में तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. मुझे उस दिन का इंतजार है जब मैं कैमरा के सामने 83 की शूटिंग करूंगा.''