अपनी पिछली फिल्म 'मर्दानी' में जबरदस्त किरदार निभाने के बाद अब एक्टर ताहिर भसीन फिल्म 'फोर्स 2' में विलेन के किरदार में नजर आएंगे.
ताहिर ने फिल्म 'मर्दानी' में भी नेगेटिव किरदार निभाया था और इस बार विपुल शाह के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'फोर्स-2' में एक बार फिर से ताहिर नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को अभिनय देव डायरेक्ट करेंगे. जल्द ही फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में शुरू हो जाएगी.
इस किरदार के लिए ताहिर ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है क्योंकि फिल्म में बहुत सारा एक्शन होगा. 'फोर्स' में जॉन के अपोजिट विद्युत जामवाल ने विलेन का किरदार निभाया था. सीक्वल फिल्म में भी जॉन अब्राहम होगें लेकिन उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा दिखेंगी.