Video: ताहिरा ने आयुष्मान संग मनाई आखिरी कीमोथैरिपी की खुशियां
Ayushmann Khurrana's wife Tahira Kashyap video एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 प्रोफेशनली काफी शानदार रहा. लेकिन पर्सनली ये साल एक जबरदस्त झटका भी दे गया.
Advertisement
X
पत्नी ताहिरा संग आयुष्मान खुराना PHOTO- इंस्टाग्राम
Ayushmann Khurrana's wife Tahira Kashyap video एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 प्रोफेशनली काफी शानदार रहा. लेकिन पर्सनली ये साल एक जबरदस्त झटका भी दे गया. इसके पीछे वजह रही आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर का होना. इस मुश्किल हालात में भी आयुष्मान और ताहिरा ने पूरी हिम्मत के साथ कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी और अपनी आखिरी कीमोथैरिपी होने की खुशियांक खास अंदाज में मनाईं.
ताहिरा कश्यप को कैंसर होने की खबर खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करने के साथ दी थी. अपने इलाज के दौरान ताहिरा ने कई बार एनर्जी दिखाते हुए कैंसर ट्रीटमेंट को पूरा किया. उन्होंने कई पोस्ट शेयर किए लेकिन सबसे खास है हाल ही में शेयर किया हुआ ताहिरा का वीडियो.इस वीडियो में आयुष्मान खुराना संग अस्तपताल में ताहिरा अपनी आखिरी कीमोथैरिपी होने की खुशी मना रही हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल की सिस्टर्स के साथ तस्वीर शेयर की. इसके साथ एक खास मैसेज लिखा, आप सबसे दोबारा मिलना चाहूंगी लेकिन हॉस्पिटल के बाहर, अंदर नहीं.
आयुष्मान खुराना और ताहिरा के लिए ये मौका बेहद खास है. बीते दिनों आयुष्मान खुराना ने बताया था कि जब फिल्म बधाई हो रिलीज हुई, तब मैं एक तरफ कीमोसेशन के लिए ताहिरा के साथ अस्पताल में था. वहीं दूसरी तरफ मोबाइल पर फिल्म के कलेक्शन और रिएक्शन चेक कर रहा था. समय बहुत मुश्किल था. लेकिन ताहिरा की सकारात्म सोच ने इसे आसान बना दिया.