scorecardresearch
 

ताहिरा कश्यप ने शेयर किया वीड‍ियो, बाल लहराते हुए कहा- आगे देखो होता है क्या

ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें वे अपने नए हेयर स्टाइल में बाल लहराते नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा आगे देखो होता है क्या.

Advertisement
X
ताहिरा कश्यप
ताहिरा कश्यप

Advertisement

आयुष्मान खुराना की पत्नी और राइटर ताहिरा कश्यप सोशल मीड‍िया पर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार वे अपने हेयर स्टाइल को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं. दरअसल, ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है. इसमें वे अपने बाल लहराते नजर आ रही हैं.

वीड‍ियो शेयर कर ताहिरा ने इसे मशहूर तबला वादक हरीश और जाक‍िर हुसैन को समर्प‍ित किया है. उन्होंने लिखा- 'वाह ताज' हरीश से लेकर उस्ताद जाकिर हुसैन तक...आगे देखो होता है क्या'. इसमें वाह ताज का जो उन्होंने कैप्शन दिया है ये 90 के दशक के फेमस टी-लीफ एडवर्ट‍िजमेंट का है, जिसमें तबला वादक जाक‍िर हुसैन ऐसे ही बाल लहराते हुए कहते हैं- वाह ताज. उन्हीं को कॉपी करते हुए ताहिरा ने भी अपना ये वीड‍ियो बनाया है. इसमें ताहिरा का शॉर्ट हेयर स्टाइल शानदार लग रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Waah Taj ☕️ From Harish to ustad Zakir Hussain...aage dekho hota hai kya! #childhoodmemories #tvc #tablamaestro #hairmaestro #puranazamana #chai #waahtaj #tealover #tea #indianadsmeme #indianads

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

सेलेब्स को भी पसंद आया ताहिरा का वीड‍ियो

उनके इस वीड‍ियो और कैप्शन पर सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. सरगुन मेहता, समीरा रेड्डी, अद‍िति सिंह शर्मा, भूमि पेडनेकर, रव‍ि दुबे ने भी ताहिरा के हेयर स्टाइल की तारीफ की है.

नेपाली सिनेमा के वो 10 सेलिब्रिटी जिन्होंने बॉलीवुड में पाई सफलता

टीवी एक्ट्रेस को हुआ सीने में दर्द, कहा- सरप्राइज हूं, लोग केवल सोच रहे कि क्या मैं संक्रमित हूं

कुछ दिनों पहले ताहिरा ने अपनी शादी से मेहंदी फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने पुराने दिनों को याद कर लिखा था- 'कई मौसम पुराने मेहंदी के दिनों की यादें. वो ठंड का मौसम था और मुझे ठीक से याद नहीं क‍ि मेरे बाल भीगे हुए थे या फिर तेल लगा था. लेक‍िन मैं कड़कड़ाती ठंड को भी अपने स्लीवलेस सूट, ओट्राविन ड्रॉप्स और बड़ी सी मुस्कान के साथ मात देने के लिए तैयार थी'.

Advertisement
Advertisement