लेखक-फिल्म निर्माता और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में वुमेन मैराथन पिंकाथॉन ज्वॉइन किया. इस इवेंट में उन्होंने एक प्रमोशनल प्रेस कॉन्फेरेंस के दौरान ब्रेस्ट कैंसर पर चर्चा की. उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं को उनके परिवार और पति से मिलने वाले सपोर्ट पर अपने विचार साझा किए.
ताहिरा ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के दौरान आयुष्मान से मिले सपोर्ट पर भी अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया, 'आयुष्मान काफी सपोर्टिव रहे. उन्होंने दो साल तक मेरी जगह करवा चौथ का व्रत रखा क्योंकि मैं मेडिकेशन पर थी'.
'आप अपने दर्द या स्ट्रगल को किसी के साथ बांट नहीं सकते लेकिन जब आपके दर्द में आपका परिवार, बच्चे, पति और दोस्त आपका साथ दें तो आपकी लड़ाई, लड़ाई नहीं रह जाती. फिर सफर आसान, प्यारा और मस्ती भरा बन जाता है. हम सब प्यार के लिए तरसते हैं और मुझे लगता है कि हम में से हर कोई ढ़ेर सारे प्यार से घिरा हुआ है'.
View this post on Instagram
Standing tall (quite literally) with the #GQactoroftheyear ❤️ #GQmenoftheyear2019 @gqindia
ताहिरा ने कहा पत्नी को मिले पति का पूरा सपोर्ट
उन्होंने आगे कहा, 'मैं दिल से चाहती हूं कि हरेक पति-पत्नी एक दूसरे के बुरे और अच्छे समय, दोनों में साथ हों. मैं बहुत हैरान थी जब मिलिंद ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बहुत सारी महिलाएं कैंसर से पीड़ित हैं और उनके पति उन्हें छोड़ चुके हैं. जिंदगी में हर कोई किसी न किसी स्ट्रगल से गुजरता है लेकिन अगर उन्हें परिवार और लोगों का सपोर्ट मिले तो सफर आसान हो जाता है. मैं उम्मीद करूंगी कि पुरुष अपनी पत्नी को सपोर्ट करें जैसा कि मेरे पति ने मुझे किया'.
ताहिरा ने ब्रेस्ट कैंसर का सामना किया है और कुछ महीनों बाद वापस काम पर लौटीं. अभी भी ताहिरा मेडिकेशन में हैं. वे समय-समय पर इंस्टाग्राम पर कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने वाले पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं.बता दें इस इवेंट में उन्होंने मिलिंद सोमन को ज्वॉइन किया है.