बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने शुक्रवार को अपने बेटे लक्ष्य का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पार्टी में सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान और करण जौहर के बच्चे यश और बेटी रूही भी पहुंचे. हमेशा की तरह यहां भी तैमूर अपनी क्यूट और शरारती नजरों से सबका ध्यान खींच रहे थे. तैमूर ने ब्लू कलर की जींस और सफेद शर्ट पहनी हुई थी. पार्टी की तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मां बनने का मतलब ये तो नहीं कि छोटे कपड़े नहीं पहन सकते: करीना कपूर खान
एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें तैमूर पार्टी में मस्ती करता नजर आ रहा है. साथ ही बर्थडे बॉय लक्ष्य भी अपने दादा जीतेंद्र के साथ नजर आ रहा है. करीना और तुषार अक्सर मौका मिलने पर वक्त निकालते हैं ताकि उनके बच्चे आपस में मिल सकें. पिछले साल भी लक्ष्य की बर्थडे पार्टी पर तैमूर और बाकी स्टार किड्स साथ नजर आए थे. एकता कपूर ने पार्टी की शानदार तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की थी.
मीडिया अब तैमूर का पीछा छोड़ दे: करीना कपूर
लक्ष्य के बर्थडे पर पिता तुषार कपूर ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी. तस्वीर में नवजात लक्ष्य कपड़े में लिपटा रोता हुआ नजर आ रहा है. तस्वीर के कैप्शन में तुषार ने लिखा- 2 साल पहले यह लड्डू मेरी जिंदगी में आया था और तब से मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है.