scorecardresearch
 

सैफ की तरह तैमूर का दिखा नवाबी लुक, पठानी सूट में फोटो हुई VIRAL

सैफ-करीना के बेटे तैमूर की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो ब्लैक पठानी में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
तैमूर अली खान, सैफ अली खान
तैमूर अली खान, सैफ अली खान

Advertisement

करीना कपूर खान ने एक बार कहा था कि उनमें और सैफ में इस बात को लेकर बहस होती रहती है कि बेटा तैमूर कपून खानदान पर गया है, या पटौदी खानदान पर. लेकिन तैमूर की वायरल हुई तस्वीर को देखकर तो यही लगता है कि वो पापा सैफ से काफी मिलते-जुलते हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर तैमूर की पठानी सूट में एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वो सैफ की तरह दिख रहे हैं. तैमूर ने ब्लैक पठानी पहना हुआ है.

 

Best family 😍😍😍❤️ #kareenakapoorkhan #taimuralikhan #taimur #saifeena #saifalikhan #kareenakapoor #bebo

A post shared by 👑Kareena Kapoor Khan 👑 (@sama_saqaa) on

 

 

 

Saif ali khan and kareena kapoor khan's son taimur ali khan looks like a prince in this photo! #taimuralikhan #taimuralikhanpataudi #taimuralikhanpatudi #taimuralikhanptaudi #taimuralikhanfan #saifalikhanfan #saifalikhan #saifalikhanfc #saifalikhanfans #saifalikhanfanclub #saifalikhanfansofficial #kareenakapoorofficial #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #kareenakapoorkhan❤️ #kareenakapoorfans #kareenakapoorkhanfans #kareenakapoorkhanfansclub #kareenakapoorfansofficial #kareenakapoorkhanfan #kareenakapoorkhanfanclub #kareenakapoorfan😍 #kareenakapoorfanclub #kareenakapoorfansclub #kareenakapoorkhanfansofficial

Advertisement

A post shared by the stars (@the_stars_445) on

 

तैमूर एक साल के भी नहीं हुए हैं और अभी से ही इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. करीना ने एक बार कहा था कि तैमूर बहुत गॉर्जियस लुकिंग बच्चा है. इसलिए नहीं क्योंकि वो मेरा बेटा है, बल्कि इसलिए क्योंकि वो देखने में बहुत सुंदर है.

कुछ दिनों पहले तैमूर की सफेद कुर्ता पायजामा पहने एक तस्वीर वायरल हुई थी.

 

He is so damnnn adorableee!! 😭😭❤❤❤❤ . . . #TAIMURALIKHAN #MaShaAllah #babylove #cutest

A post shared by Diwaah 👑 (@the.perky.soul) on

 

हाल ही में यह खबर भी आ रही थी कि तैमूर मम्मी करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में गेस्ट अपीयरेंस करते नजर आएंगे. हालांकि करीना की स्पोक्सपर्सन ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया था.

फिल्मों की बात करें तो करीना के साथ 'वीरे दी वेडिंग' में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर नजर आएंगी. वहीं, सैफ अभी अपनी फिल्म 'बाजार' की शूटिंग कर रहे हैं.

सैफ की फिल्म 'शेफ' भी जल्द रिलीज होगी. बता दें कि उनकी लास्ट रिलीज 'रंगून' फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में सैफ के साथ शाहिद कपूर और कंगना रनोट थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement