करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर अली खान का खास ख्याल रखते हैं. तैमूर के साथ स्पेशल टाइम बिताते हैं. उनको लेकर हॉलीडे पर जाते हैं. सैफ-करीना, तैमूर को आम जिंदगी से मुखातिब कराना चाहते हैं. इसलिए वो तैमूर को लेकर अक्सर अपने होम टाउन पटौदी भी जाते हैं. पटौदी में घूमने के दौरान रॉयल फैमिली की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. बताते चलें कि सैफ अली खान के पूर्वज पटौदी के नवाब थे.
इन वीडियोज में तैमूर गाय के साथ दिख रहे हैं. बता दें कि तैमूर को गाय बहुत पसंद हैं. उनकी गाय को चारा खिलाते हुए कई फोटोज वायरल होती हैं. एक वायरल वीडियो में सैफ तैमूर को कंधे पर बैठाए घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वो गांव में एक महिला से कहते हैं- दीदी हम आपकी गाय देखने आए हैं, देख लें? इसके बाद वो महिला कहती हैं कि हां देख लीजिए. फिर वो तैमूर को लेकर गाय देखने के लिए जाते हैं. इस दौरान गांव के कई लोग उनके पीछे-पीछे चलते हुए दिखाई देते हैं.
इसके अलावा कई और भी वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में करीना तैमूर के शू लेस बांधती नजर आईं. करीना तैमूर का बहुत ख्याल रखती हैं. हाल ही में, कॉफी विद करण पर, करीना ने खुलासा भी किया था कि वह तैमूर के चारों ओर मीडिया को देखकर चिंतित रहती हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#taimuralikhan with #kareenakapoorkhan in his home town Pataudi ❤️
View this post on Instagram
Advertisement
तैमूर महज 2 साल की उम्र में सुपरस्टार बन गए हैं. वो पैपराजी के भी काफी फेवरेट हैं. नन्हे नबाव की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था, "तैमूर की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती हैं, उनकी कीमत 1500 रुपये प्रति फोटो होती है. सैफ को इस बात की जानकारी उनके ससुर रणधीर कपूर ने दी थी."