बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान पब्लिक के फेवरेट स्टारकिड्स में गिने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर ही वायरल होते रहते हैं. हाल ही में तैमूर का एक और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में तैमूर अपने मामा अरमान जैने के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तैमूर कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वह भगवान गणेश का जयकारा भी लगा रहे हैं. क्योंकि यह छोटी सी क्लिप है तो इसमें तैमूर अली खान 'मंगलमूर्ति मोरया' बोलते नजर आ रहे हैं.
तैमूर सोशल मीडिया पर इतने ज्यादा पॉपुलर हैं कि उनके नाम से ढेरों सोशल मीडिया अकाउंट बने हुए हैं. इन अकाउंट्स पर तैमूर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते रहते हैं.
View this post on Instagram
#ganpatibappamoriya🙏🏼 #family❤️ @therealarmaanjain @anissamalhotra @rimosky #kkk #ourboys
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में लंदन से अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटी हैं. इस दौरान सैफ अली खान और तैमूर भी लंदन में साथ मौजूद रहे. करीना फिल्म की शूटिंग शेड्यूल के बीच भारत भी आती रहीं. दरअसल, रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में करीना जज के रूप में नजर आ रही हैं.