scorecardresearch
 

लंदन में पापा सैफ संग तैमूर का प्ले टाइम, खेलते हुए तस्वीर वायरल

तैमूर अली खान लंदन में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. लंदन से तैमूर की आए दिन कोई ना कोई तस्वीर सामने आ रही है. अब पापा सैफ संग खेलते हुए तैमूर की एक फोटो खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
X
तैमूर अली खान और सैफ अली खान
तैमूर अली खान और सैफ अली खान

Advertisement

तैमूर अली खान लंदन में अपने मां-पापा सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ क्वॉलिटी टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. लंदन से तैमूर की आए दिन कोई ना कोई तस्वीर सामने आ रही है. अब पापा सैफ संग खेलते हुए तैमूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

फोटो में सैफ तैमूर को गोद में उठाकर हवा में घुमा रहे हैं. इस दौरान तैमूर काफी खुश नजर आ रहे हैं. तैमूर और सैफ को ऐसे मस्ती करते हुए देखना काफी स्पेशल हैं. फोटो में पिता-बेटे की बॉन्डिंग जबरदस्त है. फोटो में तैमूर की हंसी बेहद मासूम है.

बता दें कि तैमूर जब से लंदन गए हैं तभी से फैन उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. तैमूर की हर फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. तैमूर की रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए फोटोज को भी फैंस ने इस बार मिस किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Taimur setting weekend goals for us! • • #kareenakapoorkhan #taimuralikhan #saifalikhan #baebo

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

सैफ अली खान ने 16 अगस्त को इंग्लैंड में पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सैफ के सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आई थीं. एक फोटो में करीना-सैफ और तैमूर तीनों नजर आ रहे थे. सैफ इंग्लैंड के विंडसर में स्थित एक पुराने कंट्री होम में रह रहे हैं.

सैफ अली खान और करीना कपूर खान प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते काफी दिनों से लंदन में हैं. सैफ अपनी फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं करीना ने भी इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी कर ली है.

Advertisement
Advertisement