scorecardresearch
 

पटौदी परिवार की परंपरा निभाएंगे तैमूर अली खान, जाएंगे बोर्डिंग स्कूल?

सैफ अली खान के पिता और तैमूर के दादा मंसूर अली खान पटौदी ने इंग्लैंड से पढ़ाई की थी. इसके बाद सैफ और उनकी बहनों सोहा और सबा अली खान ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड में पढ़ाई की.

Advertisement
X
करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर
करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर

Advertisement

तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड हैं. उनके हर एक कदम के चर्चे मीडिया और फैंस के बीच होते रहते हैं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले तैमूर आजकल मुंबई के प्ले स्कूल में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं. लेकिन लगता है कि नन्हें तैमूर अली खान भी पटौदी परिवार की बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करने की परंपरा को निभाने वाले हैं.

एक न्यूज पोर्टल की माने तो सैफ अली खान के पिता और तैमूर के दादा मंसूर अली खान पटौदी ने इंग्लैंड से पढ़ाई की थी. इसके बाद सैफ और उनकी बहनों सोहा और सबा अली खान ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड में पढ़ाई की. इसके बाद सैफ के बच्चों सारा और इब्राहिम अली खान ने भी इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल से ही शिक्षा प्राप्त की.

Advertisement

बोर्डिंग स्कूल जाएंगे तैमूर?

अब माना जा रहा है कि तैमूर भी ऐसा ही करेंगे. खबर की माने तो करीना कपूर खान, तैमूर को बोर्डिंग स्कूल भेजना चाहती हैं. माना जा रहा है कि इसका कारण तैमूर को मिलने वाली मीडिया अटेंशन है. वहीं तैमूर के पिता सैफ अली खान उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं जो उन्हें सारा और इब्राहिम के साथ करने को नहीं मिला था.

Love Aaj Kal: सारा को अपनी बाहों में लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video वायरल

बॉलीवुड ने दिल्लीवालों से की वोट करने की अपील

हाल ही में सैफ अली खान ने असल जिंदगी में पिता के अपने रोल के बारे में बात करते मुंबई मिरर से कहा था, 'फर्क ये है कि मैं अब ज्यादा धैर्यवान हो गया हूं. जब सारा और इब्राहिम छोटे थे उस समय मैं अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहा था. क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मैं क्या चाहता हूं, मैं उस समय उन बच्चों को ज्यादा समय देना था तब मैं थोड़ा मतलबी था.'

Advertisement
Advertisement