scorecardresearch
 

प्ले-स्कूल में योगा करते दिखे क्यूट तैमूर, फोटो वायरल

बॉलीवुड के छोटे नवाब तैमूर अली खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे योगा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
तैमूर
तैमूर

Advertisement

इसमें कोई संदेह नहीं है कि सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर सबसे पॉपुलर सेलेब्स किड में गिने जाते हैं. तैमूर की एक्टिविटीज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. करीना कपूर को यूं तो इंडस्ट्री में सबसे फिट एक्ट्रेस में गिना जाता है. उन्हीं के नक्शेकदम पर उनके बेटे तौमूर भी चल रहे हैं. तैमूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे योगा करते नजर आ रहे हैं.

ये तस्वीर तैमूर के प्ले स्कूल की है जिसमें वे साथियों के साथ बैठकर योगा की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में तैमूर ग्रे कलर के शॉर्ट्स में हैं और स्ट्रिप्ड टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. तैमूर की ये तस्वीर काफी क्यूट है और तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पर प्यार भरे कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले करीना कपूर के साथ तैमूर की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वे चंडीगढ़ के कुकिंग सेशन में गए हुए थे. दोनों इस दौरान चेफ के साथ कुक करने की तैयारी में नजर आ रहे थे.

Advertisement

View this post on Instagram

🧘‍♂️❤️ #taimuralikhan 📸- @ishikasarang

A post shared by Taimur Ali Khan❤️Urmi (@taimuralikhanworld) on

बताने की जरूरत नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में करीना कपूर खान उन चंद एक्ट्रेस में शामिल हैं जो फिटनेस फ्रीक हैं. एक्ट्रेस डेली रूटीन पर जिम जाना पसंद करती हैं और वे डाइट को लेकर भी काफी सतर्क रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज में नजर आएंगी. फिलहाल वे आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए अमृतसर गई हुई हैं. फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement