करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं हैं. तैमूर इतनी कम उम्र में ही कैमरा फ्रेंडली हो गए हैं. पैपराजी को देखकर कई बार तैमूर उनसे बातें भी करते हैं. इतना ही नहीं नन्हे तैमूर अपने पैरेंट्स के शूटिंग सेट पर भी काफी समय बिताते हैं.
वायरल हुआ तैमूर का ये क्यूट वीडियो-
अब बॉलीवुड के लिटिल मंचकिन तैमूर अली खान अपनी मॉमी करीना कपूर खान संग उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग सेट पर चंडीगढ़ पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तैमूर मॉम करीना संग लाल सिंह चड्ढा के सेट के आस पास घूमते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. तैमूर का ये वीडियो भी उनके दूसरे वीडियोज की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
- Bebo and timtim at #chandigarh today ✨🍭 , • كارينا و ابنها تيمور اليوم في #شانديغار ✨🍭
बता दें कि बीते दिनों करीना और आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के सेट से दोनों के लुक की तस्वीरें सामने आई थीं. फिल्म के सेट से करीना कपूर खान की जो तस्वीर लीक हुई थी उसमें एक्ट्रेस देसी लुक में नजर आ रही थीं.View this post on Instagram
- my timtim today at #chandigarh 💜 , • #فيديو لم يرى ؛ تيموري اليوم في #شانديغار ✨💜
वहीं आमिर खान सरदार के लुक में दिखाई दिए थे. उन्होंने लाइट पर्पल कलर की शर्ट-ग्रे पैंट पहनी हुई थी. आमिर खान ने पर्पल कलर की पगड़ी भी बांधी थी. सरदार लुक में नजर आ रहे आमिर खान को पहचानना थोड़ा मुश्किल था.
करीना कपूर खान और आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होगी. ये टॉम हैंक स्टारर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं.