सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ आजकल स्विट्जरलैंड के टूर पर हैं. यह तैमूर का पहला फैमिली ट्रिप है.
तीनों कुछ दिन पहले ही हॉलीडे के लिए निकले हैं. इस ट्रिप से तीनों की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में तैमूर अपने पापा की गोद में बैठे हंस रहे हैं और उनके पास करीना बैठी हुई हैं. इस तस्वीर में तैमूर का हेयरस्टाइल थोड़ा अलग है.
इसके पहले तैमूर की जो तस्वीर सामने आई थी, उसमें तैमूर पापा सैफ की गोद में हैं.
सैफ और करीना अक्सर विदेश हॉलीडे के लिए जाते हैं. पिछले साल 20 दिसंबर को तैमूर के जन्म के बाद सैफ और करीना एक बार लंदन गए थे लेकिन काम के लिए.
इकलौता ही रहेगा तैमूर, दूसरा बच्चा नहीं करेंगी करीना कपूर
सैफ फिल्म 'शेफ' की शूटिंग के लिए लंदन गए थे, वहीं करीना एंडोर्समेंट के लिए लंदन गई थीं. फिल्मों की बात करें तो करीना 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर हैं. सैफ फिलहाल 'बाजार' की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि उनकी लास्ट रिलीज 'रंगून' फ्लॉप साबित हुई थी.