scorecardresearch
 

करण के बच्चों की पार्टी में छाए तैमूर, दिखा सबसे अलग अंदाज

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें कैमरों से कितना प्यार है. तैमूर जब भी कैमरा को दिखते हैं एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ करण जौहर के बच्चों यश और रूही के बर्थडे पार्टी में जाते वक्त दिखा.

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

Advertisement

करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें कैमरों से कितना प्यार है. तैमूर जब भी कैमरा को दिखते हैं एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ करण जौहर के बच्चों यश और रूही के बर्थडे पार्टी में जाते वक्त दिखा.

7 फरवरी को यश और रूही का पहला जन्मदिन था. करण ने अपने घर पार्टी रखी थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तैमूर कार में करीना की गोद में बैठे हैं और कैमरों को देखकर खिलखिलाकर हंसने लगते हैं.

Awww! This chocopie just loves to get papped now #taimuralikhanpataudi #kareenakapoorkhan Follow👉👉@Instantfilmygyan #instantfilmygyan #bollywood #taimuralikhan #kareenakapoor #bollyholics #bollyholics__ #bollywood

A post shared by INSTANT FILMYGYAN FANS CLUB➕ (@instantfilmygyan) on

तैमूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जल्दी वायरल हो जाती हैं. वो जहां भी जाते हैं, मीडिया उनकी तस्वीरें खींचने लगती है. अब तो करीना को भी लगने लगा है कि यह कुछ ज्यादा हो रहा है. करीना ने Bollywoodlife.com से बात करते हुए कहा था- यह कुछ ज्यादा हो रहा है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती. मैं चाहती हूं कि ऐसा न हो. पैरेंट्स के तौर पर हम चाहते हैं कि तैमूर का बचपन सामान्य रूप से बीते. अभी उसे मीडिया अटेंशन समझ नहीं आता, लेकिन कभी तो आएगा ही. जब करीना से कहा गया कि कैमरा लाइट्स देखकर तैमूर हंसते हैं. इस पर तैमूर ने कहा- मेरे ख्याल से वो लाइट्स को देखकर हंसता है. वो जानना चाहता है यह सब क्या है?

Advertisement

मम्मी करीना की तरह तैमूर भी हैं फिटनेस फ्रीक, लिया जिम मेंमबरशिप!

आपको बता दें कि यश और रूही के बर्थडे पार्टी में तैमूर के अलावा शाहरुख खान के बेटे अबराम, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य, अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement