scorecardresearch
 

मम्मी करीना के बर्थडे पर गार्डन में फूल से खेल रहे हैं तैमूर, फोटो VIRAL

करीना कपूर खान आज यानी 21 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. आज उनके बेटे तैमूर की एक नई तस्वीर वायरल हुई हैं.

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

Advertisement

करीना कपूर खान आज यानी 21 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. आज उनके बेटे तैमूर की एक नई तस्वीर वायरल हुई हैं.

तस्वीर में तैमूर गार्डन में बैठे हैं और फूल से खेल रहे हैं. तैमूर हमेशा की तरह ही इस फोटो में भी बहुत क्यूट लग रहे हैं.

Ommmg!! TAIMUR is just...unrealistically handsome! 😍🔥

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

इस फोटो को सोशल मीडिया पर कई फैन पेज ने शेयर किया है. तैमूर की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं और लोगों को उनके नई-नई तस्वीरों का इंतजार भी रहता है.

करीना आज दिल्ली में हैं और उनके साथ तैमूर मौजूद नहीं हैं. इसके पहले जब करीना 'वीरे दी वेडिंग' के लिए दिल्ली आई थीं, तब तैमूर भी उनके साथ थे.

Advertisement

कुछ दिनों पहले तैमूर, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के साथ भी नजर आए थे. तुषार ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Three's company! #kidzoned #playdate #nurseyrhymes #thewheelsonthebus #johnyjohnyyespapa

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on

इसके पहले तैमूर अपने मम्मी-पापा के साथ अपने पहले इंटरनेशनल टूर पर स्विट्जरलैंड गए थे. आपको बता दें कि तैमूर का जन्म पिछले साल 20 दिसंबर को हुआ था.

Aww my god 💞💞

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

Advertisement
Advertisement