scorecardresearch
 

एमस्टर्डम में हॉलीडे मना रहे हैं तैमूर, एक और फोटो आई सामने

सैफ अली खान, करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ आजकल यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. सैफ-करीना हर साल न्यू ईयर पर यूरोप जाते हैं. कुछ समय पहले स्विट्जरलैंड से तैमूर की फोटो सामने आई थी, जिसमें वो बर्फ के बीच में थे. अब एमस्टर्डम से उनकी एक और क्यूट तस्वीर सामने आ रही है.

Advertisement
X
नैनी के साथ तैमूर
नैनी के साथ तैमूर

Advertisement

सैफ अली खान, करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ आजकल यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. सैफ-करीना हर साल न्यू ईयर पर यूरोप जाते हैं. कुछ समय पहले स्विट्जरलैंड से तैमूर की फोटो सामने आई थी, जिसमें वो बर्फ के बीच में थे. अब एमस्टर्डम से उनकी एक और क्यूट तस्वीर सामने आ रही है.

एक एयरलाइन स्टाफ सुषमा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर और सैफ-करीना संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

New 😍 ; Saifeena & Taimur Enjoy their time in their Holiday in Switzerland 😍😍😍😍😍😍 MOST BEAUTIFUL FAMILYYY 😘😘😘😘 ———————- #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #bebo #saifeena #taimuralikhan #taimur #saifalikhan #saif #bollywood #switzerland

A post shared by 👇🏻✨SAMA AL-SAQAA ✨👇🏻 (@kareenabebo_fans) on

आपको बता दें कि 20 दिसंबर को तैमूर 1 साल के हो गए. उनका बर्थडे पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया गया था. बर्थडे में करीना, सैफ के अलावा करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, बबिता, शर्मिला टैगौर, अमृता अरोड़ा शामिल हुई थीं.

Advertisement

बर्थडे पर नहीं पहुंचे मामू रणबीर, ये है वजह...

क्रिसमस पर तैमूर अपने मम्मी-पापा के साथ शशि कपूर के घर लंच पर भी देखे गए थे.

तैमूर की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे सारा और इब्राहिम, ये है वजह...

फिल्मों की बात करें तो करीना अगले साल 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी. वहीं, सैफ 'कालाकांडी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement