कोरोना वायरस के कारण पहले लॉकडाउन और अब अनलॉक 1 के दौरान फिल्मी सितारें घरों में फैमिली के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं. करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर और सैफ की एक्टिविटिज की फोटो शेयर करते रहती हैं. इस बीच, गुरुवार को उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें तैमूर अपने पिता सैफ की पीठ पर लेटकर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
सैफ संग तैमूर की मस्ती
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. फोटो में दिख रहा है कि सैफ अली खान पेट के बल जमीन पर लेटे हुए हैं. उनकी पीठ पर तैमूर चढ़कर सो रहे हैं. इन्हीं दो फोटो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन भी लिखा है.फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
मालूम हो कि करीना के बेटे तैमूर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
View this post on Instagram
सुष्मिता की बेटी ने सुनाया 'हैरी पॉटर' का डायलॉग, एक्ट्रेस ने लिखा- मैजिकल
एकता कपूर को मिले पद्म श्री पर हिंदुस्तानी भाऊ ने उठाए सवाल, कहा- जल्द लौटाएं सम्मान
कुछ दिन पहले करीना ने सैफ और तैमूर की एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों दीवार पर पेटिंग कर रहे थे. सैफ के साथ साथ तैमूर भी अपने हाथ में ब्रश लिए हुए घर की दीवारों पर कलर लगा रहे थे.
करीना ने शेयर की इनाया की फोटो
इसके अलावा करीना ने भांजी इनाया की फोटो भी शेयर की थी. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी ब्यूटीफुल भांजी. #FamilyForever. पोस्ट में करीना ने दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में इनाया फैमिली ट्री हाथ लेकर बैठी है. इनाया तस्वीर में काफी क्यूट नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इनाया की ये तस्वीरें वायरल हैं.