सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड हैं. तैमूर की नॉर्मल फोटो हो या कोई स्पेशल वीडियो, फैंस के बीच उनकी हर तरह की फोटो-वीडियो को हमेशा ही अटेंशन मिलता है. तैमूर का एक ऐसा ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस टाइम लैप्स वीडियो में तैमूर ट्रेडमिल पर बैठे अपनी मां करीना को योग करते देख रहे हैं. वीडियो में करीना सूर्य-नमस्कार कर रही हैं. वहीं ट्रेडमिल पर बैठकर तैमूर उन्हें निहारते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में तैमूर कैजुअल गेटअप में बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं. खैर, तैमूर का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
Cool #taimuralikhan sits on the treadmill ❤❤❤
Advertisement
पिछले दिनों पैपराजी द्वारा तैमूर की फोटो को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी. दरअसल, सैफ अली खान ने पैपराजी से तैमूर की फोटो लेने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने मीडिया से तैमूर की फोटो न लेने का अनुरोध किया था.
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में लंदन से अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटी हैं. इस दौरान सैफ अली खान और तैमूर भी लंदन में साथ मौजूद रहे. करीना फिल्म की शूटिंग शेड्यूल के बीच भारत भी आती रहीं. दरअसल, रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में करीना जज के रूप में नजर आ रही हैं.