तैमूर अली खान बी-टाउन के सबसे चहेते स्टार किड हैं. वो जहां भी जाते हैं उनकी फोटोज के लिए फोटोग्राफर्स की भीड़ वहां जमा हो जाती है. हाल ही में तैमूर ने मां करीना कपूर खान के साथ क्रिसमस पार्टी एंजॉय की. पार्टी खत्म होने के बाद जहां एक तरफ पैपराजी उनकी हंसती मुस्कुराती हुई तस्वीर लेने के लिए खड़े थे मगर जब तैमूर निकले तो वे रो रहे थे.
दरअसल तैमूर अपनी नैनी की गोद में थे और वे इस दौरान रोते हुए पूछ रहे थे कि वो कहां हैं. शायद तैमूर अपनी मां करीना कपूर खान को ढूंढ रहे थे. नैनी ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की और बताया कि करीना अभी आ रही हैं. मगर तैमूर ये मानने को तैयार नहीं थे और लगातार रो रहे थे.
बताने की जरूरत नहीं है कि तैमूर अपनी मॉम के साथ कैसी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. करीना भी कहीं जब बाहर जाती हैं तो हमेशा तैमूर को अपने साथ लेकर जाती हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी करीना और तैमूर की कई सारी फोटोज वायरल होती रहती हैं.
बता दें कि जल्द ही तैमूर 3 साल के पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर तैमूर ने 2 केक की डिमांड की है. इसमें से एक केक में वे अपने फेवरेट सुपरहीरो हल्क को चाहते हैं जबकी दूसरे में वे क्रिसमस हीरो सांता को चाहते हैं. तैमूर के तीसरे जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर खान ने बताया कि तैमूर के तीसरे जन्मदिन पर हम सब मुंबई में ही रहेंगे और तैमूर का जन्मदिन फैमिली के साथ मनाया जाएगा. छोटी सी पार्टी रखी जाएगी जिसमें तैमूर के कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे.
View this post on Instagram
#taimuralikhan snapped tonight at #chritsmas party #virabhayani @viralbhayani
साल के अंत में आएगी करीना की फिल्म गुड न्यूज
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार होंगे. फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी.