scorecardresearch
 

हाथ में टैटू बनवाकर पार्टी में पहुंचे तैमूर अली खान, वायरल तस्वीर

Taimur Ali Khan Tattoo तैमूर अली खान सोमवार रात अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचें. इस दौरान के उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटोज में तैमूर हमेशा की तरह बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

Advertisement

तैमूर अली खान एक ऐसा नाम है जो लाखों दिलों की धड़कन बना चुका है. उनकी एक झलक के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनके फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनके नाम से कई पैन पेज भी चल रहे है. सोमवार रात तैमूर अली खान अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचें. इस दौरान का उनका लुक वायरल है.

पार्टी में वो अपनी मां करीना कपूर खान और नानी बबिता कपूर के साथ पहुंचे. पार्टी में तैमूर ग्रीन कलर की शर्ट और डेनिम जीन्स में दिखें. उनका लुक देखते ही बनता था. तैमूर काफी खुश नजर आए. उनका एक्साइटमेंट उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. वो मस्ती करते हुए और पैपराजी को हैलो करते दिखे. इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान किसी चीज ने खींचा तो वो था उनके हाथ पर बना टैटू. तैमूर ने अपने हाथ पर मछली का एक टैटू बनाया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने एक और टैटू बनाया हुआ है.

Advertisement

View this post on Instagram

#taimuralikhan 😍 FOLLOW @INSTABOLLYWOOD.FC #bollywood #shahrukhkhan #salmankhan #bollywoodactress #katrinakaif #priyankachopra #bollywoodfaroshion #varundhawan #aliabhatt #kingkhan #asian_dramaland #akshaykumar #jacquelinefernandez #shraddhakapoor #indian #kajol #sonakshisinha #tigershroff #instabollywoodfc #instahollywoodfc

A post shared by insta bollywood.fc (@instabollywood.fc) on

View this post on Instagram

Taimur and Kareena Kapoor Khan spotted #taimuralikhan #taimuralikhanpataudi #taimur #kareenakapoorkhan #kareena_kapoor #kareenakapoor #bollywoodkids #bollywoodcelebs #bollywoodstars

A post shared by Bollywood Mascot (@bollywoodmascot) on

View this post on Instagram

Sensational and Adorable #TaimurAliKhan Waving for paparazzi 💯💞 #starkids #Bollywood #bebo #Trends #Fashion #Style #paparazzi #instagood #lifestyle #lifestyleinhuman

A post shared by lifeStyle in Human. (@lifestyle_in_human) on

इस पार्टी में तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य भी पहुंचे. उन्होंने भी अपने हाथ पर स्पाइडरमैन का टैटू बनाया हुआ था. हो सकता है की टैटू पार्टी का थीम हो. वहीं तैमूर की बहन इनाया खैमू भी अपनी मां सोहा अली खान के साथ पहुंचीं. सनी ल‍ियोनी की बेटी न‍िशा कौर अपने पापा के साथ पार्टी में नजर आईं. करि‍श्मा कपूर के दोनों बच्चे समायरा कपूर और कियान कपूर पार्टी में पहुंचे.

बता दें कि हाल ही में तैमूर अपनी छुट्टियां एन्जॉय करके मुंबई वापस लौटे हैं. उनके एयरपोर्ट लुक भी काफी वायरल हुआ था. वो मम्मी करीना का हाथ थामे हुए नजर आए.

Advertisement

हाल ही में तैमूर का एक वीड‍ियो वायरल हो हुआ था. तैमूर करीना के साथ शूट‍िंग सेट पर मस्ती करते नजर आए थे. तैमूर की ये मस्ती देखकर उनकी नैनी उनका वीड‍ियो बनाया. वीडियो में तैमूर मुर्गी के पीछे भागते हुए दिखे थे.

Advertisement
Advertisement