Taimur Ali Khan recent video करीना कपूर खान स्विजरलैंड में सैफ और तैमूर संग फैमिली हॉलीडे मनाकर मुंबई वापस लौट आई हैं. लेकिन वैकेशन के बाद भी करीना और तैमूर की मस्ती जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर खान के साथ शूटिंग सेट पर पहुंचें तैमूर मस्ती करते नजर आ रहे हें. तैमूर की ये मस्ती देखकर उनकी नैनी भी स्टार किड का वीडियो बनाते नजर आ रही हैं.
तैमूर अली खान का ये खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में तैमूर एक मुर्गी का पीछा करते नजर आ रहे हैं. भागते हुए तैमूर के पीछे करीना कपूर भी हंसते हुए नजर आ रही हैं. करीना कपूर संग तैमूर की हाल ही में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इन तस्वीरों में स्नोफॉल का मजा लेते हुए कपूर परिवार नजर आया था.
करीना कपूर खान इन दिनों अपने रेडियो शो के प्रोजेक्ट में बिजी हैं. सैफ अली खान आखिरी बार फिल्म बाजार में काम करते नजर आए थे. अब वह जल्द ही फिल्म तानाजी में काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा रेस सीरीज की चौथी किस्त में भी सैफ के लीड रोल प्ले करते नजर आने की खबरें हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
😘😘😘😘😘😘 #Repost @natasha.poonawalla Sledging with the little ones! Our winter wonderland ❤️❤️❤️
View this post on Instagram
View this post on Instagram