scorecardresearch
 

दिन में दो बार लाल कप्तान का ट्रेलर देखते हैं तैमूर, ये होता है रिएक्शन

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में सैफ का लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. सैफ अली खान के बेटे तैमूर को भी लाल कप्तान का ट्रेलर काफी पसंद आया है.

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

Advertisement

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म लाल कप्तान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में सैफ का लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. सैफ अली खान के बेटे तैमूर को भी लाल कप्तान का ट्रेलर काफी पसंद आया है.

कैसा लगा तैमूर को लाल कप्तान का ट्रेलर?

जूम टीवी से बातचीत में सैफ अली खान ने बताया कि लाल कप्तान का ट्रेलर देखकर तैमूर का कैसा रिएक्शन था. सैफ ने कहा- तैमूर को इसे नहीं देखना चाहिए, लेकिन हर रात वो बोलता है कि मुझे मारा-मारी ट्रेलर दिखाओ. पहले तो मुझे लगा कि वो तानाजी (सैफ की दूसरी अपकमिंग फिल्म) की बात कर रहा है. मैंने उससे पूछा कौनसा दिखाऊं तो तैमूर ने कहा लाल कप्तान. उसे ट्रेलर बहुत पसंद आया. वो दिन में दो बार ट्रेलर देखता है.

Advertisement

इससे पहले जब सैफ से लाल कप्तान पर करीना के रिएक्शन के बारे में पूछा गया था तो सैफ ने कहा था- ये करीना के तरह की फिल्म नहीं है. ये थोड़ी सी बॉय्ज फिल्म है. शायद मैं गलत हूं, लेकिन ये करीना के तरह की फिल्म नहीं है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

गौरतलब है कि लाल कप्तान 18वीं सदीं के बैकग्राउंड में बनी फिल्म है. इसमें सैफ अली खान ने नागा साधू का रोल प्ले किया है और इसमें जोया हुसैन और दीपक डोबरियाल ने भी अहम भूमिका निभाई है. यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी. नवदीप सिंह ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement