करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान ने 19 दिसंबर को अपना तीसरा जन्मदिन मनाया. तैमूर के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां पिछले कुछ दिनों से चल रही थीं. तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन का थीम क्रिसमेस पर बेस्ड था. पार्टी के दौरान की कुछ तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर पहले से वायरल थीं. अब केक काटते हुए तैमूर का एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में सैफ अली खान और करीना के बीच में तैमूर खड़े हैं और केक काटते नजर आ रहे हैं. तैमूर के केक पर सैंटा क्लॉस का टॉय भी रखा हुआ है. शानदार डेकोरेशन और और शोरगुल के बीच नन्हें तैमूर केक काटते नजर आ रहे हैं. बता दें कि तैमूर के बर्थडे में कुछ करीबियों और रिश्तेदारों को शामिल किया गया. करीना और सैफ ने बेटे तैमूर की प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के उनके दोस्त शामिल हुए. इसी दौरान के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
करीना ने कुछ दिन पहले ही दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि इस बार तैमूर का बर्थडे मुंबई में ही मनाया जाएगा. साथ ही तैमूर दो केक काटेंगे. एक केक की थीम सैंटा होगी वहीं दूसरे की हल्क. तैमूर के बर्थडे पर स्टार किड्स भी शामिल हुए. इसमें इनाया, कियान के अलावा करण जौहर के बेटे यश जौहर भी नजर आए. बता दें कि पिछले साल तैमूर के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए सैफ-करीना साउथ अफ्रिका में वेकेशन प्लान किया था और करीना ने तैमूर को खास गिफ्ट दिए थे.
बता दें कि सारा अली खान तैमूर की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो पाईं. मगर उन्होंने तैमूर को सोशल मीडिया पर विश किया. सारा ने तैमूर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे छोटे टिम टिम.