scorecardresearch
 

Christmas 2018: सिम्बा गर्ल सारा अली खान के साथ दिखे Taimur, घर में हुई पार्टी

Taimur Ali Khan ने परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट की. Sara Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. सारा की फिल्म Simmba 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी. फिलहाल सारा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

Advertisement
X
अपने परिवार के साथ तैमूर
अपने परिवार के साथ तैमूर

Advertisement

बॉलीवुड में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. फिल्म और टीवी की दुनिया के तमाम सितारे अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस फेस्टिवल को एंजॉय कर रहे हैं. कटरीना कैफ ने हाल ही में क्रिसमस पार्टी दी. नन्हें तैमूर अली खान भी फैमिली के साथ क्रिसमस एंजॉय करते नजर आए.

यहीं नहीं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी इस मौके पर मौजूद थे. सारा ने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ की फोटोज शेयर की है. एंजॉयमेंट के वक्त की फोटो में पूरा परिवार साथ बैठा नजर आ रहा है. फोटो के साथ सारा ने सभी को मैरी क्रिसमस विश किया है.

फोटो में नन्हें तैमूर को सभी के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. फैमिली ने बाहर फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने की बजाय अपने घर पर ही जश्न मनाया. तस्वीर में सभी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. सैफ पैजामे-कुर्ते में नजर आए. जबकि तैमूर नाइट शूट में दिखे.

Advertisement

View this post on Instagram

🖤🖤🖤

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

🦁 & 🐯

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

Merry merry merry Christmas to everyone 🎄🎁🍭🦃🍬🎂🎉🎊💝

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा अली खान की बात करें तो दिसंबर की शुरुआत में उनकी फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके लिए हिट साबित हुई. उनके अभिनय की भी हर जगह प्रशंसा की गई. उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए.

अब साल के जाते-जाते उनकी एक और फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. वे रणवीर सिंह के अपोजिट सिम्बा में नजर आएंगी. अगर ये फिल्म भी हिट होती है तो सारा अली खान के लिए नया साल खुशियों का डबल डोज साबित हो सकता है.

View this post on Instagram

4 days to go!!! 🦁🦁🦁🤩🤩🤩

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में क्रिसमस प्लान के बारे में बात करते हुए कहा भी था- वे इस समय सिम्बा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मगर सांता ने मुझे केदारनाथ और सिम्बा के रूप में दो गिफ्ट दिए हैं. बता दें कि फिल्म 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement