तैमूर अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज के सेट का है. वीडियो में तैमूर अली खान कियारा आडवाणी के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. इस दौरान तैमूर काफी क्यूट लग रहे हैं. रेड टी-शर्ट और ब्लू पैंट उन पर काफी जंच रहा था. कियारा, व्हाइट शर्ट और रेड ट्राउजर में दिखीं. दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
बता दें कि तैमूर के ऐसे वीडियो आए दिन सामने आते हैं. इससे पहले तैमूर का मीडिया बोलते हुए वीडियो सामने आया था. तैमूर पैपराजी को मीडिया बोलते हुए नजर आए थे. इस दौरान वो काफी खुश नजर आए. वो बेहद एक्साइटेड थे. तैमूर और करीना जबरदस्त कैमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. तैमूर, करीना की फिल्म सेट पर अपनी मां से मिलने के लिए भी जाते रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने तैमूर के पहली बार घर आने वाले पल को शेयर किया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
करीना ने बताया था, "जब मैं तैमूर को पहली बार में हॉस्पिटल से लेकर घर आ रही थी तो मैं बहुत नर्वस थी. तैमूर इतना छोटा सा था. वो पहली बार गाड़ी में बैठा था. सड़क पर हल्के से झटकों से ही मेरे दिल की धड़कन रुक जा रही थी. उस जर्नी को मैं कभी नहीं भूल सकती."
फिल्म की बात करें तो गुड न्यूज में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. करीना और अक्षय इससे पहले कमबख्त इश्क, एतराज और टशन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.