scorecardresearch
 

Taimur latest photo: साउथ अफ्रीका में तैमूर अली खान ने की हॉर्स राइडिंग

सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ क्रिसमस हॉलिडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तीनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में है. तैमूर का दूसरा बर्थडे मनाने के बाद अब तीनों ने हॉर्स राइडिंग का लुत्फ उठाया.  सैफ और करीना जनवरी में भारत लौटेंगे.

Advertisement
X
Taimur ali khan
Taimur ali khan

Advertisement

तैमूर अली खान अपने पैरेंट्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ साउथ अफ्रीका में वैकेशन मना रहे हैं. तैमूर ने अपना दूसरा बर्थडे भी वहीं सेलिब्रेट किया. तैमूर खूबसूरत वादियों के बीच केक काटते नजर आए थे. अब तैमूर की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे सैफ और करीना के साथ हॉर्स राइडिंग कर रहे हैं.

करीना कपूर की टीम ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें तैमूर व्हाइट हॉर्स पर राइडिंग के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. इससे पहले तैमूर मुंबई में हॉर्स राइडिंग कर चुके है. इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. सैफ अपनी फैमिली के साथ केपटाउन में हैं. उनके वैकेशन की नई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सामने आई हैं. जिसमें तैमूर बीच किनारे सैफ-करीना संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

The pataudi enjoying horse riding in #southafrica 🤗💕

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

View this post on Instagram

Rab ne bana di jodi 🔥🍰

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

View this post on Instagram

MI FAMILIA 😍💘

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

बीच की एक तस्वीर में करीना का फैशनेबल अंदाज देखने को मिला है. वे व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखी.वहीं सैफ भी बीच किनारे कूल लुक में नजर आ रहे हैं. कपल की ये पिक्चर परफेक्ट फोटो वायरल हो रही है. बीच पर तैमूर के साथ खेलते हुए सैफ. वे उन्हें गोद में लिए हुए दिख रहे है. लाइट ब्लू टी-शर्ट और ब्राउन कलर के शॉर्ट में तैमूर क्यूट लग रहे हैं.

केप टाउन में Beach पर सैफ-करीना संग तैमूर का फन टाइम

बता दें कि सैफ अली खान और करीना पहले ही अपने करीबियों को तैमूर की बर्थडे पार्टी दे चुके हैं. तैमूर दो साल के हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में किसी सेलेब जैसा ओहदा पा लिया है.

Advertisement
Advertisement