scorecardresearch
 

तैमूर अली खान के इस अंदाज पर हंस पड़े फोटोग्राफर, वायरल हो रहा वीडियो

तैमूर is back... बार-बार देखा जा रहा है इस स्टार किड का ये नया फनी VIDEO.

Advertisement
X
तैमूर
तैमूर

Advertisement

दि‍ मोस्ट पॉपुलर बॉलीवुड किड में शुमार किए जाने वाले तैमूर अली खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा हा है. एक बार फिर तैमूर सोशल मीडिया में दिलचस्पी का विषय बन गए हैं. वीडियो में तैमूर के अंदाज पर फोटोग्राफर्स भी ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं आखिर क्या ख़ास है इस वीडियो में जो ये वायरल हो रहा है.

'तैमूर को समय देना जरूरी, हमेशा नैनी के साथ रहने से पड़ता है असर'

दरअसल, हाल ही में तैमूर अपनी नैनी के साथ स्पॉट हुए तो उन्हें क्ल‍िक करने के इंतजार में खड़े फोटोग्राफर्स को देखकर उनका रिएक्शन बहुत मजेदार था. फोटोग्राफर्स को देखते ही पहले तो तैमूर ने एक बड़ी सी स्माइल दी. फिर जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उनका नाम पुकारा तो वह खि‍लखि‍लाकर तोतले अंदाज में अपने नाम को - 'मूर मूर...' के रूप में दोहराने लगे. बार-बार तैमूर फोटोग्राफर्स की नकल कर अपना नाम बोल रहे थे. वायरल हो रहे वीडियो में तैमूर के इस रिएक्शन पर फोटोग्राफर्स को खूब एंजॉय करते देखा जा सकता है. यहां देखें ये वीडियो:

Advertisement

Watch this video only for #taimuralikhan . . #taimur #taimuralikhanpataudi #baby #smile #happy #paparazzi #spotted #actor #kid #cute #cutest #supercute #babyboy #bollywood #indian #saifalikhan #kareenakapoorkhan #kareenakapoor

A post shared by Bollywood बुखार! (@bollywoodbhukhar) on

सैफ की दाढ़ी से दिक्कत, सैक्रेड गेम की वजह से करीना-तैमूर परेशान!

हर मौके पर मीडिया की नजरों में बने रहना अब तैमूर के लिए आदत सी  बन चुकी है. इसलिए शायद अब तैमूर के लिए फोटोग्राफर्स के साथ फ्रेंडली होना नॉर्मल बात है. वैसे कुछ दिनों पहले ही करीना ने अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के दौरान कहा था - उन्हें अच्छा नहीं लगता जब हर वक्त मीडिया तैमूर को क्ल‍िक करने की जुगत में नजर आता है. लेकिन तैमूर के इस लेटेस्ट वीडियो में तो कुछ और ही बयां हो रहा है. शायद अब तैमूर के लिए कैमरा फेस करना एंजॉय करने जैसा ही है.

Advertisement
Advertisement