गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यूनियन बजट 2018 पेश किया. इस दौरान हर कोई यह समझने में बिजी था कि नया बजट उनकी लाइफ में कितना इम्पैक्ट डालने वाला है. लेकिन ट्विटर पर अलग ही ट्रेंड चल रहा था. वहां पर तैमूर ट्रेंड हो रहा था. बजट की गंभीरता के माहौल को फन मोड में लाने के लिए कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर तैमूर को ट्रेंड करना शुरू किया.
यह काफी मजेदार था, बजट को लेकर बने सीरियस माहौल को करीना-सैफ के लाडले बेटे ने लाइट कर दिया. कई यूजर्स ट्विटर पर तैमूर का बजट पर रिएक्शन जानने को बेताब दिखे, तो कईयों ने पूछा कि बजट तो ठीक है, लेकिन हमें यह नहीं पता चला कि आज तैमूर ने नाश्ते में क्या खाया?
#UnionBudget2018 is fine, but why aren’t they showing what Taimur had for breakfast today? 😬
— Abhilash. (@AbhilashSanyal) February 1, 2018
@pinkvilla What is Taimur’s reaction on #UnionBudget2018
— LostPunjaban (@MalikAshima) February 1, 2018
Did Karni Sena and Taimur approve the budget ? #UnionBudget2018
— sumit (@sumitsaurabh) February 1, 2018
PHOTOS: तैमूर की किंडरगार्टन में एंट्री, कैमरे को देखकर मुस्कुराए
एक यूजर ने लिखा, तैमूर बजट से खुश नहीं है क्योंकि पैंपर्स बेबी डायपर में टैक्स में छूट नहीं दी गई है. एक यूजर ने लिखा कि सैफ-करीना तैमूर की जिम मेंबरशिप के लिए सब्सिडी मांग रहे हैं. एक ने लिखा, क्या करणी सेना और तैमूर ने बजट को पास कर दिया है?
Taimur looking cute as karela while presenting #UnionBudget2018
— damn sam (@ChhotiGoldFlake) February 1, 2018
Saif & Kareena kapoor- subsidy for Gym membership for Taimur. #UnionBudget2018
— Heisenberg (@meOnkarD) January 30, 2018
Taimur is not happy with Budget as there is no Tax relief in PAMPERS baby diapers #UnionBudget2018
— Allwin Joshi (@aLLiNJoshi) February 1, 2018
लोगों के बीच तैमूर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लग जाता है, जब वे तैमूर को यूनियन बजट से जोड़ने लगते हैं. वाकई कुछ तो खास है सैफ-करीना के लाडले तैमूर में. लोग तैमूर के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, हर बात पर उनका रिएक्शन मांगते हैं.
तैमूर नहीं, घर में बेटे को इस नाम से बुलाते हैं सैफ अली खान
बजट पर तैमूर का रिएक्शन मांगना काफी फनी नजर आता है. लेकिन इससे तैमूर के बीच लोगों का क्रेज पता चलता है. स्टारकिड्स में तैमूर सबसे पॉपुलर हैं. उन्हें सदी का सबसे क्यूट बच्चा कहना गलत नहीं होगा.