scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म 'पिक्सल्स 3 डी' में तबाह होता दिखेगा ताजमहल!

हॉलीवुड फिल्म 'पिक्सल्स 3डी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है, इसमें इंटरगैलेक्टिक एलियंस क्लासिक आर्केड गेम (पैकमैन)  के वीडियो फीड को गलत समझ लेंगे और वे उसे अपने खिलाफ जंग का ऐलान समझ बैंठेगे, और फिर गेम को अपना मॉडल मानकर पृथ्वी के खिलाफ जंग शुरू कर देंगे. फिल्म में ताजमहल पर हमला होता भी दिखेगा.

Advertisement
X
Tajmahal in film Pixels 3d
Tajmahal in film Pixels 3d

हॉलीवुड फिल्म 'पिक्सल्स 3डी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है, इसमें इंटरगैलेक्टिक एलियंस क्लासिक आर्केड गेम (पैकमैन) के वीडियो फीड को गलत समझ लेंगे और वे उसे अपने खिलाफ जंग का ऐलान समझ बैंठेगे, और फिर गेम को अपना मॉडल मानकर पृथ्वी के खिलाफ जंग शुरू कर देंगे.

Advertisement

प्रेसिडेंट विल कूपर (केविन जेम्स) अपने बचपन के दोस्तों को बुलाएगा, जिनमें 1980 के दशक के वीडियो गेम चैंपियन सैम ब्रेनर (एडम सैंडलर) भी शामिल होंगे. सभी दोस्त एलियंस के खिलाफ जंग में मिलकर हिस्सा लेंगे. उनका साथ देने के लिए मिशेल मोनाहन भी होंगी. मजेदार यह कि फिल्म में एलियंस को दुनिया की कई फेमस इमारतों को तबाह करते दिखाया जाएगा जिसमें भारत का ताजमहल भी होगा.

फिल्म को क्रिस कोलंबस ने डायरेक्ट किया है और इसमें एडम सैंडलर, केविन जेम्स, मिशेल मोनाहन, पीटर डिंकलेग, जोश गैड और ब्रियन कॉक्स लीड रोल में हैं. फिल्म 7 अगस्त को रिलीज हो रही है.

देखें फिल्म 'पिक्सल्स 3 डी' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement